मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति में फंसता जा रहा है पेच! ... बागियों ने चुनावी खेल बिगाड़ने...

महायुति में फंसता जा रहा है पेच! … बागियों ने चुनावी खेल बिगाड़ने की दी चेतावनी

– शिंदे, दादा और फडणवीस को दिल्ली से समन
सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति में शामिल तीनों दलों ने अपनी-अपनी पहली सूची घोषित कर दी है। सूची के घोषित होने के बाद से तीनों दलों में पेच फंसते ही जा रहा है। घाती और अजीत पवार गुट में भाजपा को लेकर मतभेद की चर्चाएं चल रही हैं कि भाजपा ने उन्हें विश्वास में लिए बिना ही मित्र दलों की सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके चलते कई इच्छुकों ने महायुति की ओर से घोषित उम्मीदवारों के लिए काम न करने का रुख अख्तियार किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घाती, अजीत दादा और फडणवीस को दिल्ली बुलाया है। बताया जा रहा है कि शाह का तीनों के लिए एक तरह से समन है।
उल्लेखनीय है कि महायुति में सीटों का बंटवारा हुए बिना ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी। इससे घाती और अजीत दादा गुट में अनबन चल रही है। इसी के साथ ही पहली सूची की घोषणा ने भाजपा के अंतर्गत कलह भी शुरू कर दिया है। पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले इच्छुक आरोप लगा रहे हैं कि उम्मीदवारी देने का तो वादा किया गया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया है। इसके बाद इच्छुकों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी इस सिलसिले में मुलाकात की, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। ऐसे में भाजपा के असंतुष्टों ने बगावत के सुर उठाने शुरू कर दिए हैं। कुलाबा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक राज पुरोहित को आश्वासन का चूरन देकर शांत करने की कोशिश की गई।

अन्य समाचार