मुख्यपृष्ठनए समाचारपालकमंत्री पद पर प्रपंच ...धनंजय और पंकजा मुंडे का पत्ता कट?

पालकमंत्री पद पर प्रपंच …धनंजय और पंकजा मुंडे का पत्ता कट?

अजीत पवार संभाल सकते हैं बीड की जिम्मेदारी
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
बीड में पालकमंत्री पद को लेकर जमकर प्रपंच चल रहा है। केज तहसील के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद जिले में सामाजिक और राजनीतिक माहौल खराब हो चुका है। इन सबके बीच हत्याकांड में आरोपी के करीबी होने की मुहर लेकर चल रहे राकांपा नेता व मंत्री धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की जा रही है। दूसरी तरफ बढ़े अपराध को देखते हुए धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे को जिले का पालकमंत्री पद से दूर रखने की मांग सर्वदलीय विधायक कर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भाई-बहन का पत्ता कट सकता है। इस पृष्ठभूमि पर उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार खुद की बीड की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि केज तालुका के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद बीड में सामाजिक और राजनीतिक माहौल गरमा गया है। चूंकि पवनचक्की रंगदारी मामले के साथ ही हत्या मामले में आरोपी अजीत पवार गुट के नेता और मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी है इसलिए मुंडे को मंत्री पद से हटाने की जोरदार मांग हो रही है। यह मांग अब सभी दलों के विधायक करने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के बीच बीड के पालकमंत्री पद को लेकर चर्चा हुई। पता चला के बाद है कि इस चर्चा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच बीड का पालकमंत्री धनंजय मुंडे अथवा पंकजा मुंडे को नहीं देने पर सहमति बन गई है। जिले में हो रहे गलत कामों पर लगाम लगाने के लिए अजीत पवार बीड का पालकमंत्री पद अपने पास रख सकते हैं। इस बीच कैबिनेट विस्तार के दो हफ्ते बाद भी अब तक राज्य में पालकमंत्री की घोषणा नहीं की गई है। चूंकि सत्तारूढ़ महायुति में तीन दल हैं इसलिए यह विवाद अभी भी जारी है कि किस पार्टी को किस जिले के पालकमंत्री का पद दिया जाना चाहिए।

अन्य समाचार