सामना संवाददाता / नई दिल्ली
डोनाल्ड ट्रंप ने २० जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली और शपथ ग्रहण करते ही ट्रंप आंखें तरेरने लगे हैं। यहां तक कि ट्रंप चचा ने तो अपने दोस्त नरेंद्र मोदी को भी टेंशन दे दिया है। दरअसल, अमेरिका में बड़ी संख्या में शरणार्थी हैं और डोनाल्ड ट्रंप ने शरणार्थियों को निर्वासित करने के मुद्दे पर जमकर प्रचार किया था, ऐसे में अब ट्रंप के शपथ लेने के बाद अमेरिका में शरणार्थियों पर तलवार लटक रही है। यह तय होगा कि अमेरिका अपने देश में शरणार्थियों के निर्वासन योजना पर सख्ती से काम करेगा। ऐसे में अमेरिका में १८ हजार हिंदुस्थानियों पर निर्वासन का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका में रह रहे १८ हजार भारतीयों को अमेरिका से भगाया जा सकता है। इसीके साथ ही अमेरिका राष्ट्रपति ने पद संभालते ही ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को एक बार फिर से धमकी दी है। उन्होंने ब्रिक्स देशों पर १०० फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। वहीं, ट्रंप की इस धमकी से भारत भी इसके लपेटे में आ जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में, संयुक्त राज्य अमेरिका में सीमा पार करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। ९० हजार भारतीय नागरिकों को पकड़ लिया गया है। उन पर अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने का आरोप है।