मुख्यपृष्ठस्तंभ‘ट्रंप धमका रहे थे मोदी मुस्कुरा रहे थे' ... पीएम पर पवन...

‘ट्रंप धमका रहे थे मोदी मुस्कुरा रहे थे’ … पीएम पर पवन खेड़ा का बड़ा हमला

 

कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी बिना बुलाए अमेरिका गए। उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन फिर भी वे वहां गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पारस्परिक शुल्क लगाएंगे, लेकिन पीएम मोदी बस मुस्कुरा रहे थे। पीएम मोदी ट्रंप की धमकी सुनकर अमेरिका से आए हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ब्रिक्स को खत्म कर देंगे, लेकिन पीएम मोदी फिर भी मुस्कुरा रहे थे। एलन मस्क ने एफ-३५ लड़ाकू विमानों को कबाड़ कहा। वही भारत पर थोपा जा रहा है। पीएम मोदी बस मुस्कुरा रहे थे। यह अमेरिका में हुआ और वे हमें बता रहे हैं कि हमने उन्हें अस्थिर करने के लिए अमेरिकी सहायता से पैसा लिया।

अन्य समाचार