मुख्यपृष्ठनए समाचार१६३ निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवारों को दिए गए तुरही चुनाव चिह्न!...

१६३ निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवारों को दिए गए तुरही चुनाव चिह्न! …सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर लगाया गंदी चाल चलने का आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी गंदी चालें चल रही है। विधानसभा चुनाव में २८८ में से १६३ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को तुरही सिंबल दिया गया है। सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया कि बीजेपी यह गंदी चाल खेल रही है। सातारा की बैठक में अजीत पवार ने यह बात कबूल की है। तुरही और तुरही के कारण सातारा की सीट आई। इससे पता चलता है कि बीजेपी गंदी चाल चल रही है। उन्होंने कहा कि ये बात अजीत पवार के मुंह से निकली है। क्या देवेंद्र फडणवीस ने माना कि शरद पवार राजनीति के भीष्म पितामह हैं, सुप्रिया सुले ने तंज कसते हुए कहा कि शरद पवार का नाम लिए बिना खबर नहीं बनती है। देवेंद्र फडणवीस को शरद पवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है। उन्होंने सवाल किया कि शरद पवार पर आरोप लगाने से महंगाई की समस्या हल हो जाएगी क्या? इस पर सवाल उठाते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके पास बुनियादी सवाल नहीं हैं, जिसकी वजह से देवेंद्र फडणवीस बोलते रहते हैं। गौतम अडानी के साथ मीटिंग के बारे में पूछे गए सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा कि इस संदर्भ में अजीत पवार खुद एक बार हां कह रहे हैं और एक बार ना कह रहे हैं। इस वजह से अब आपको इस बारे में अजीत पवार से पूछना चाहिए।

अन्य समाचार