मुख्यपृष्ठनए समाचार'ट्रंप' का 'मोदी' को गिफ्ट...भारतीयों का पहला जत्था लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर...

‘ट्रंप’ का ‘मोदी’ को गिफ्ट…भारतीयों का पहला जत्था लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिकी मिलिट्री विमान…104 भारतीय लाए गए

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीयों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अवैध लोगों के नाम पर वर्षों से रह रहे भारतीयों को अमेरीका से खदेड़ा जा रहा है। इस क्रम में अवैध भारतीय प्रवासियों से भरा पहला एक अमेरिकी मिलिट्री विमान बुधवार दोपहर 2 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है। विमान में 104 अवैध भारतीय थे, जिनमें सबसे अधिक लोग गुजरात, हरियाणा और पंजाब के हैं। पंजाब, हरियाणा और गुजरात से 30-30 लोगों के अलावा महाराष्ट्र और यूपी से भी लोग शामिल हैं। विमान में कुल 104 लोगों में 19 महिलाएं और 13 बच्चे भी शामिल थे।
बता दें कि अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिका से आए सभी अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर सारी जांच प्रक्रिया पूरी की गईं। जिन जगहों के लोग हैं, वहां पुलिस-प्रशासन से संपर्क किया गया और पूरी जानकारी ली गई। सभी लोगों को अमृतसर एयरपोर्ट से ही गुरुवार को उनके गंतव्य भेजा जाएगा। इसके बाद अमेरीका 18 हजार और भारतीयों को भारत भेजेगा। विमान लैंडिंग की इजाजत से लेकर अन्य प्रक्रियाओं में अमेरीका ने पूरी दबंगई दिखाई है। मामले को लेकर भारत सरकार फिलहाल चुप्पी साधे हुए है, लेकिन इस घटना को देशवासी राष्ट्रीय शर्म के तौर पर देख रहे हैं।

अन्य समाचार

जीवन जंग