मुख्यपृष्ठनए समाचारचलती ट्रेन में टीटीई की गुंडागर्दी ... यात्री को बेल्ट से पीटा...

चलती ट्रेन में टीटीई की गुंडागर्दी … यात्री को बेल्ट से पीटा लोगों ने पूछा, `रेलवे कर्मचारी हैं या गुंडे?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारीयों द्वारा एक यात्री को असहाय रूप से पीटा जा रहा है। इस खौफनाक दृश्य में टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट चलती ट्रेन में उस व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यात्री को ट्रेन के कोच के पास लिटा दिया और रेल अटेंडेंट ने उस व्यक्ति पर बार-बार बेल्ट से हमला किया, जबकि टिकटिंग अधिकारी ने उस व्यक्ति को पकड़कर रखा ताकि वह भाग न सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना अमृतसर और कटिहार रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में घटी। वीडियो की शुरुआत में एक वर्दीधारी रेल अटेंडेंट को यात्री पर हमला करने के लिए अपनी बेल्ट निकालते हुए देखा जा सकता है। रेलवे अधिकारीयों द्वारा उस व्यक्ति को कमर और पीठ पर बेल्ट से पीटा गया। दो अधिकारियों ने उस पर लात-घूंसों से वार भी किया।
वीडियो में टीटीई को यात्री पर अपना पैर रखते हुए दिखाई दे रहा है। वह यात्री की पीठ पर बैठ गया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया, उसके बाद उसे अपने जूतों से मारा। साथ ही, कोच अटेंडेंट को बेल्ट से उसके पीठ पर बार-बार मारने के बाद यात्री की पैंट खींचने की कोशिश करते हुए देखा गया।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, `ये रेलवे कर्मचारी हैं या रेलवे के गुंडे’ अगर कोई गलती है तो आरपीएफ को बुलाओ और उन्हें ट्रेन से उतार दो। लेकिन यह सब क्या है? घटना के बारे में आधिकारिक बयान का इंतजार है।

अन्य समाचार