पूरी दुनिया कल ईद-उल-फितर का जश्न मना रही थी। सभी मुस्लिम धर्मावलंबी खुदा से अपने और अपने करीबियों के लिए फरियाद कर रहे थे और दुआएं मांग रहे थे। इस बीच तुर्किए के खलीफा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यब एर्दोगन ने एक ऐसी दुआ मांगी है, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी। खलीफा ने ईद के मौके पर अल्लाह से अपने दुश्मन देश इजरायल के लिए बर्बादी की दुआ मांगी। खलीफा की इस दुआ को सुनकर सबके होश उड़ गए। किसी को यह यकीन नहीं हो रहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति ईद के पाक मौके पर इजरायल के लिए ऐसी दुआ मांगेगे।
तुर्किए ने गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से किए गए हमलों को लेकर निशाना साधा है। वहीं तुर्की के खलीफा लगातार इजरायल के नाम पर जहर उगलते आए हैं। खलीफा ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि फिलिस्तीन में क्या हो रहा है। अल्लाह अपने पवित्र नाम पर जायोनी देश इजरायल को बर्बाद कर दे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें देखना चाहिए कि वहां क्या हो रहा है और इसलिए हमें एकजुट होना चाहिए, मजबूत होना चाहिए और भाईचारा बनाकर रखना चाहिए। अल्लाह हमेशा हमारी एकता को मजबूत करें।’