मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमुंबई विश्वविद्यालय में समकालीन हिंदी कविता पर दो दिवसीय 'कविता उत्सव' का...

मुंबई विश्वविद्यालय में समकालीन हिंदी कविता पर दो दिवसीय ‘कविता उत्सव’ का आयोजन

सामना संवाददाता / मुंबई

लिखावट (दिल्ली),  स्वर संगम फाउंडेशन (मुंबई) एवं मुंबई विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 14 एवं 15 सितंबर, 2024 को मुंबई विश्वविद्यालय में समकालीन हिंदी कविता के दो दिवसीय उत्सव ‘कविता मुंबई – 2024’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुखत: मुंबई के कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। मुंबई विश्वविद्यालय के जे.पी.नाईक भवन सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में ग़ज़ल के एक सत्र सहित कविता के छ: सत्र होंगे, जिनमें पचास से ज़्यादा कवि अपनी रचनाएँ पढ़ेंगे। इस दौरान तीन विचार सत्र भी होंगे जिनमें वरिष्ठ साहित्यकारों के व्याख्यान होंगे। पहले सत्र में महानगर मुंबई में समकालीन हिन्दी कविता की अवस्थिति एवं उसके विविध पक्षों पर विचार होगा, जबकि तीसरे सत्र में कविता तथा अन्य कला विधाओं के अन्योन्याश्रित संबंध पर अनुभवी वक्ता अपने विचार रखेंगे। दूसरा विचार सत्र कविता-वाचन कला को समर्पित रहेगा जिसमें वरिष्ठ अभिनेता एवं प्रसिद्ध कविता-वाचक राजेन्द्र गुप्ता कविता वाचन की कला पर  मिथिलेश श्रीवास्तव के साथ संवाद करेंगे, साथ ही अपनी प्रिय कविताओं का वाचन भी करेंगे। इन दो दिनों के दौरान उद्घाटन तथा समापन सत्र मिलाकर कुल 11 सत्र होंगे, जिनमें मुंबई महानगर के साथ ही दिल्ली, लखनऊ औऱ बंगलुरू के भी वरिष्ठ कवि शिरकत करेंगे। मुंबई विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के अलावा 18, 19, एवं 20 सितंबर को मुंबई की तीन अन्य शिक्षण संस्थाओं में लिखावट के ‘कैंपस में कविता’ कार्यक्रम के तहत कविता-सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कुल पांच संस्थाओं के विद्यार्थी एवं शिक्षक शामिल होंगे। इसमें वरिष्ठ कवियों के साथ ही संस्थाओं में अध्ययनरत युवा कवि भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए डॉ. प्रशांत जैन (मो: 9820262706), डॉ. हरिप्रसाद राय (मो: 9869764264),  डॉ हूबनाथ पांडेय (मो: 9969016973) अथवा हृदयेश मयंक (M: 9869118707) से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य समाचार