मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र में सोमवार को आए चक्रवाती तूफान के बीच बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई। पेड़ की डालियां टूटकर गिरने से तीन लोग घायल हो गए। जगह-जगह बिजली के तार पर पेड़ गिरने से शहर समेत करीब 200 गांवों की बिजली ठप हो गई। 100 से अधिक पोल टूट गए। शहर के कोतवाली रोड और उदितनारायण कॉलेज के पास पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित रहा।
तापमान में उतरा-चढ़़ाव के बीच सोमवार को सुबह 6:30 बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। पडरौना शहर से सटे इलाकों में चक्रवाती तूफान आ गया। आंधी के दौरान बगीचे में आम बीनने गई नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवतहा बाली के सुलेमान देवान की 14 वर्षीय भांजी साहिना खातून पर बिजली गिर गई। उसकी मौत हो गई, जबकि अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए। महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के रायपुर सिसवा गांव निवासी सफीक की 14 वर्षीय बेटी साहिना खातून ननिहाल में आई थी। घटना के बाद पहुंचे घर वाले किशोरी का शव लेकर चले गए। वहीं कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी हरेंद्र कुशवाहा का 12 वर्षीय बेटा राहुल घर के सामने पेड़ से गिरे आम बीनने के लिए हमउम्र बच्चों के साथ दौड़ पड़ा। इस दौरान पेड़ की डाल टूटकर राहुल के ऊपर गिर गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा रामकोला थाना क्षेत्र के नदवा गांव निवासी 20 वर्षीय अरमान के ऊपर छत से ईंट गिरने से उसका सिर फट गया। रामपुर भाठ निवासी गामा के ऊपर पेड़ की टहनी गिरने से वह घायल हो गए।
जटहां बाजार थाना क्षेत्र के खेसिया गांव के खाखर टोला निवासी दीपराज चौहान के ऊपर दीवार गिरने से वह घायल हो गए। घटना के दौरान वह बगीचे की रखवाली कर रहे थे आंधी में जगह-जगह पोल गिरने और तार टूटने से पडरौना शहर के अलावा जरार, मनिकौरा और कोटवा बिजली उपकेंद्रों से जुड़े 100 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सोनवल गांव के मन्नी टोले में हाई टेंशन दो पोल टूट गए। इसके अलावा सिंधुआ, बावली चौक बलुचहा रोड, खड्डा रोड, लखरावें की शायरी मंदिर के पास, केवल छपरा गांव समेत कई स्थानों पर 100 से अधिक बिजली के पोल टूट गए। रविंद्र नगर बिजली उपकेंद्र की मेन लाइन एक घंटे प्रभावित रही। चक्रवाती तूफान के चलते पेड़ उखड़कर बिजली के तारों पर गिर गए। तार टूटने और पोल गिरने से आपूर्ति ठप है। पेट्रोलिंग कर इसे ठीक करने में कर्मचारी जुटे हैं।