सामना संवाददाता / झुंझुनू
राजस्थान में झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुढ़ाढहर निवासी रामजीलाल और कारी गांव निवासी उर्मिला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा गुढ़ा चंवरा रोड पर उस समय हुआ, जब रामजीलाल अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर से स्कूटी पर सवार होकर पीटीआई पद पर कार्यरत उर्मिला आ रही थीं। दोनों वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत पास की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गुढ़ा पहुंचाया गया, लेकिन तब तक रामजीलाल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं उर्मिला की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उर्मिला शिक्षा विभाग में पीटीआई (शारीरिक शिक्षक) के पद पर कार्यरत थीं।
हादसे के बाद गुढ़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम गुढ़ागौड़जी सीएचसी में कराया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर है और दोनों मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है।