राधेश्याम सिंह / नायगांव
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में वालीव और पेल्हार पुलिस स्टेशन ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीकरण कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह हादसे एक शाम 7 बजे और एक रात्रि 8 बजे के आसपास घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शशांक प्यारेलाल विश्वकर्मा (उम्र 37 वर्ष) विरार-पश्चिम में रहता है। बताया गया है कि, चालक शशांक प्यारेलाल कनोजिया अपनी जुपिटर क्रमांक एम.एच. 48 डी.जी. 3045 को विरार-पूर्व के सरकारी अस्पताल के सामने, नारंगी बाईपास रोड पर लापरवाही से चला रहा था। गाड़ी चलाते समय अचानक सड़क पर मिट्टी पर फिसल गई और गाड़ी से गिर गया, इस हादसे में शंशाक की मां कुसुमलता प्यारेलाल कनौजिया (68 वर्ष) को गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, जबकि शंशाक जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मोटर सायकल चालक शशांक के ऊपर बीएनएस की धारा 281,125 (ए) 106 (1) के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
दूसरा मामला: रविकांत राजाराम टूकरूल (उम्र 52 वर्ष) पेल्हार, नालासोपारा- पूर्व में रहता था। बताया गया है कि,घटना की रात्रि लगभग 8 बजे के आसपास मुंबई -अहमदाबाद महामार्ग रोड क्रॉस कर रहे थी तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने रविकांत को जोरदार ठोकर मारा इस हादसे में रविकांत की दर्दनाक मौत हो गई। पेल्हार पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।