मुख्यपृष्ठसमाचारनए अध्यक्ष के लिए भाजपा-संघ के दो-दो नाम ... दोनों पक्षों की आपस...

नए अध्यक्ष के लिए भाजपा-संघ के दो-दो नाम … दोनों पक्षों की आपस में सहमति नहीं?

– उपचुनाव परिणाम के बाद संघ कैडर हुआ हावी?

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

नए अध्यक्ष को लेकर भाजपा और आरएसएस के बीच अंदरखाने जंग और तेज हो गई है। बीच में ये जंग थोड़ी शांत पड़ी थी, लेकिन उपचुनाव परिणामों ने फिर से हवा दे दी। दिल्ली में संघ का कैडर इस समय भाजपा पर हावी है। नए अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और संघ ने अपने पसंद के दो-दो नाम छांटे हैं जिनमें दोनों पक्ष आपस में एक-दूसरे से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, केंद्र में मंत्री मनोहर लाल खट्टर व भूपेंद्र यादव के नामों पर हामी भर रहे हैं। वहीं, आरएसएस कैडर शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी के पक्ष में अब खुलकर सामने आ गया है। नए अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं में गत सप्ताह लंबी बैठक हुई। तभी उपचुनाव का परिणाम घोषित हुआ जिसमें भाजपा बुरी तरह हार गई, उसके बाद बैठक में जो निर्णय हुआ वो आगे नहीं बढ़ा। सूत्र बताते हैं कि उपचुनाव रिजल्ट के बाद आरएसएस ने भाजपा नेताओं को संदेश दिया है कि पार्टी की लहर अब नहीं रही। इसलिए नए अध्यक्ष के लिए निर्णय सिर्फ दो लोगों की सहमति से न हो, निर्णय आम सहमति से किया जाए। वहीं, भाजपा के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि मोदी मनोहर लाल खट्टर के नाम पर मुहर लगा चुके हैं।

अन्य समाचार