अनिल मिश्र / पटना
सर्दी के इस मौसम में अभी बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। आज रविवार की सुबह से हीं राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर तथा घने कोहरा का आलम है। वहीं दृश्यता शून्य होने से सड़क यातायात से लेकर ट्रेन व विमान सेवाएं तक प्रभावित है। राज्य के 25 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। इसी बीच राजधानी पटना में ठंड के कहर से दो लोगों के मौत की सूचना है, जिनमें एक की पहचान नौबतपुर निवासी बरतनी देवी और दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं शेखपुरा, सारण और समस्तीपुर में कुछ सरकारी स्कूल में बच्चों और शिक्षकों की तबीयत खराब होने की बात प्रत्यक्ष हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 32 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बौका, भागलपुर, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले कुछ स्थानों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है। लोगों से अपील है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि आप यात्रा कर रहे है तो वाहन चलाते समय या किसी भी परिवहन से यात्रा करते समय सावधान रहें। घने कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर 80 मीटर से कम विजिबिलिटी हो गई है। इस कारण विमानों और ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा है।