मुख्यपृष्ठग्लैमरबड़बोली कंगना का यू-टर्न

बड़बोली कंगना का यू-टर्न

अभिनेत्री कंगना सांसद बन गई हैं, मगर उनका बड़बोलापन है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जुबां वैंâची की तरह चलती ही जा रही है। बंद होने का नाम ही नहीं ले रही। हालत यह है कि भाजपा भी परेशान हो गई है। अब कंगना ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर फिर बयान दे दिया, जिस पर जमकर हंगामा मचा हुआ है। अब हालत यह है कि भाजपा ने कंगना रनौत के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है। पार्टी ने कहा, ‘यह उनका निजी बयान है। यह कृषि कानूनों पर भाजपा के दृष्टिकोण को नहीं दर्शाता है। हम इसकी निंदा करते हैं।’ बाद में कंगना ने भी अपने बयान को न सिर्फ ‘निजी’ बताया, बल्कि खेद भी प्रकट किया।

अन्य समाचार