मुख्यपृष्ठनए समाचारदिल्ली में हुआ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का स्वागत 

दिल्ली में हुआ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का स्वागत 

सामना संवाददाता / नई दिल्ली 

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे एवं युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे रविवार को दिल्ली में आयोजित हुई ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे। दिल्ली पहुंचने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली राज्यप्रमुख मंगतराम मुंडे की अगुवाई में पार्टी के नेताओं का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली में जल्द ही उत्तर भारत के शिवसैनिकों का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी डेट शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी। स्वागत करने वालों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के दिल्ली प्रदेशप्रमुख मंगतराम मुंडे, उपप्रमुख दीपक पवार, सियाराम राजोरा, मदन रावत, अनिल भारद्वाज, सचिव विक्रम चौधरी, ठाकुर विजय सिंह, संतोष कुमार, अनुज शर्मा, राजेंद्र कुमार, बृजमोहन सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य समाचार