सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी मीडिया के सामने नहीं जाते हैं। यह सभी को पता है। महाराष्ट्र में राजनीतिक परिस्थितियां और महाविकास आघाड़ी के प्रति जनता में पैदा हुए माहौल को अब मोदी नहीं तोड़ सकते हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में मोदी उनके बारे में भयभीत होकर बोल रहे हैं। इस तरह का हमला राकांपा विधायक रोहित पवार ने किया है। उल्लेखनीय है कि पवार परिवार के बीच विरासत को लेकर विवाद चल रहा है। भतीजे को नेतृत्व दें या बेटी को? इस पर विवाद हो रहा है। वे इस उम्र में अपने परिवार का ख्याल नहीं रख सकते, महाराष्ट्र क्या संभालेंगे? ऐसी आलोचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में की थी। इसका रोहित पवार ने उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अजीत दादा को करीब लाकर मराठी लोगों को झुकाने की कोशिश की। पवार साहब ने दिखा दिया है कि मराठी लोगों से नहीं उलझना चाहिए। मराठी व्यक्ति दिल्ली के सामने नहीं झुकता, बल्कि वह दिल्ली अपने सामने झुकाता है। रोहित पवार ने कहा कि आज मोदी पवार से इतना डर गए हैं कि उन्हें महाराष्ट्र में अलग प्रयास करने पड़ रहे हैं। रोहित पवार ने कहा कि मोदी को मैं यही कहना चाहता हूं कि आपके परिवार के बारे में पूरी दुनिया जानती है इसलिए दूसरों के बारे में बात मत करिए।