मुख्यपृष्ठनए समाचारउद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात ...महाविकास आघाड़ी समेत मुंबई...

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात …महाविकास आघाड़ी समेत मुंबई के जनआक्रोश मोर्चा पर की चर्चा

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके साथ ही महाविकास आघाड़ी की अगली रणनीति के साथ ही मुंबई में होनेवाले जन आक्रोश मोर्चा के बारे में भी चर्चा होने की बात कही गई है।
उद्धव ठाकरे ने कल दोपहर सिल्वर ओक निवास स्थान पर जाकर शरद पवार से मुलाकात की। इस दौरान शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत और शिवसेना नेता-युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे भी उनके साथ थे। विधानसभा चुनाव के काफी दिनों के बाद हुई इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गरम है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के आगामी चुनावों को लेकर महाविकास आघाड़ी की रणनीति और २५ जनवरी को संतोष देशमुख व सोमनाथ सुर्यवंशी हत्या मामले में दोषियों पर कठोर सजा की मांग को लेकर मुंबई में आयोजित होनेवाले महा आक्रोश मोर्चा पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक के दौरान वानखेड़े स्टेडियम के स्वर्ण महोत्सव के औचित्य पर निकाली गई स्मरणिका और वानखेडे टपाल टिकट उद्धव ठाकरे को भेट स्वरूप दी गई। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाईक के हाथों यह भेट दी गई।

अन्य समाचार