मुख्यपृष्ठटॉप समाचारआज ठाणे में गरजेंगे उद्धव ठाकरे! ...गडकरी रंगायतन में शिवसेना की भव्य...

आज ठाणे में गरजेंगे उद्धव ठाकरे! …गडकरी रंगायतन में शिवसेना की भव्य सभा

सामना संवाददाता / ठाणे
आज शनिवार को ठाणे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे गरजेंगे। आज शाम ६.३० बजे गडकरी रंगायतन में शिवसेना की भव्य सभा होगी। इस सभा का मार्गदर्शन उद्धव ठाकरे करेंगे। इस मौके पर युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत भी मौजूद रहेंगे। भगवा सप्ताह के मौके पर होने वाली इस सभा में उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों को क्या मार्गदर्शन देंगे, गद्दारों और विश्वासघाती विरोधियों को वैâसे मुहतोड़ जवाब देंगे, इस पर ठाणेकरों सहित पूरे देश की नजरें टिकी हैं।
बता दें कि पूरे महाराष्ट्र में विभिन्न गतिविधियों के साथ शिवसेना का भगवा सप्ताह मनाया जा रहा है। ठाणे जिले में आयोजित भगवा सप्ताह को शिवसैनिकों और जनता का बेहद अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस भगवा सप्ताह के मौके पर ठाणे के गडकरी रंगायतन में शिवसेना की एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया है और शिवसैनिकों का मार्गदर्शन करने के लिए उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे। दिल्ली में उद्धव ठाकरे की तीन दिनों की सफल राजनीतिक सभाओं से विरोधी परेशान हो रहे हैं, इस बात की चर्चा है कि ठाणे की सभा में उद्धव ठाकरे उन्हें किस तरह मुंहतोड़ जवाब देंगे? इस पर सभी की नजर टिकी हुई हैं। ठाणे के शिवसैनिकों ने उद्धव ठाकरे के स्वागत की जबरदस्त तैयारी कर ली है।

अन्य समाचार