मशाल चुनाव चिह्न के माध्यम से अंधेरी उपचुनाव से शिवसेना के जीत की शुरुआत हो गई है। अब तो हम बड़ा आम चुनाव लड़ रहे हैं। मशाल केवल चिह्न नहीं, बल्कि सरकार के खिलाफ असंतोष की प्रतीक है, जो इस मशाल के रूप में भभकेगा और उसमें ही यह तानाशाही व जुमलेबाजी शासन जलकर भस्म होगा।
सामना संवाददाता / मुंबई
तानाशाही के खिलाफ आज शिवसेना की मशाल धधक उठी है। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना के नए गीत को कल लॉन्च किया गया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने दृढ़ विश्वास जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी राज्य की सभी ४८ सीटें जीतेगी। महायुति का विनिंग रेट ४५ प्लस होगा, तो महाविकास आघाड़ी का ४८ है। यह लड़ाई तानाशाही बनाम लोकतंत्र होगी और तानाशाही को शिवसेना ने चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि देशप्रेमी जनता ने आह्वान किया है कि इस तानाशाही को हटाओ।
शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में कल शिवसेना के नए गीत को लॉन्च किया गया। उसके बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से संवाद साधा। उन्होंने कहा कि शिवसेना के नए गीत को महाराष्ट्र की जनता के सामने प्रस्तुत किया है। मशाल चुनाव चिह्न के माध्यम से अंधेरी उपचुनाव से शिवसेना के जीत की शुरुआत हो गई है। अब तो हम बड़ा आम चुनाव लड़ रहे हैं। मशाल केवल चिह्न नहीं, बल्कि सरकार के खिलाफ असंतोष की प्रतीक है, जो इस मशाल के रूप में भभकेगा और उसमें ही यह तानाशाही व जुमलेबाजी शासन जलकर भस्म होगा। इस तरह का आत्मविश्वास उद्धव ठाकरे ने व्यक्त किया।
मशाल चिह्न की अधिकृत तस्वीर भी इस दौरान उद्धव ठाकरे ने दिखाई। यह तस्वीर ईवीएम या मतपेटी के ऊपर का चिह्न है। शिवसैनिकों ने भी मशाल की तस्वीर बनाई थी, लेकिन उस चिह्न और इस अधिकृत चिह्न में असमंजस की स्थिति न पैदा हो, इसका ख्याल रखें। अब से मतदाताओं के सामने जाते समय इस तस्वीर को साथ लेकर जाएं। उद्धव ठाकरे ने आह्वान करते हुए कहा कि सभी शिवसैनिक और महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ता जहां-जहां शिवसेना के उम्मीदवार हैं, वहां इस अधिकृत चिह्न का इस्तेमाल करें।
महाविकास आघाड़ी का संयुक्त घोषणापत्र करेंगे जारी
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी प्रचार के लिए इस समय विज्ञापन पर काम कर रही है। उसके बाद संयुक्त सभाएं होंगी और संयुक्त घोषणापत्र भी होगा। कांग्रेस राष्ट्रीय दल है, जिस कारण उन्होंने देश के लिए घोषणापत्र तैयार किया है। उसमें महाराष्ट्र की दृष्टि से कुछ बातें आवश्यक होंगी तो उन्हें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में घटक दलों से चर्चा चल रही है।
संघ ने भी मुस्लिम लीग से किया था गठबंधन
कांग्रेस घोषणापत्र पर उंगली उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि यह घोषणापत्र मुस्लिम लीग का है। इस पर उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास का उल्लेख करते हुए मोदी पर तोप दागी। उन्होंने कहा कि संघ का मुस्लिम लीग से आजादी के पहले से ही संबंध है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि साल १९४२ में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘कांग्रेस नहीं चाहिए’ इसलिए उस समय देश के विभाजन की मांग करनेवाले मुस्लिम लीग के साथ पश्चिम बंगाल में गठबंधन किया था। इसीलिए शायद मोदी की यादें ताजा हो गई हैं। उद्धव ठाकरे ने यह भी याद दिलाया कि सरसंघचालक मोहन भागवत की भी मस्जिद में जाते हुए तस्वीरें खींची गई थीं और मोदी भी संयुक्त अरब अमीरात में मंदिर के उद्घाटन के लिए गए थे, तब वहां मस्जिद में भी गए थे।