टोल फ्री, सिग्नल फ्री सफर का सपना होगा साकार
परियोजना को मिला छत्रपति संभाजी महाराज का नाम
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई की रफ्तार को बढ़ाने वाली और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना से तैयार हुई `कोस्टल रोड’ का कल मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण किया गया। मनपा के माध्यम से तैयार की गई इस महत्वाकांक्षी परियोजना का नाम आधिकारिक तौर पर `धर्मवीर स्वराज्य रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज कोस्टल रोड’ घोषित किया गया। टोल और सिग्नल प्रâी इस मार्ग के प्रिंसेस स्ट्रीट से वर्ली सी लिंक तक कुल १०.५८ किमी में वर्ली से मरीन ड्राइव तक के नौ किमी के मार्ग को खोल दिया गया। कोस्टल रोड के कारण ४० मिनट की यात्रा को तय करने में सिर्फ ९ से १० मिनट लगेंगे, जिससे ७० प्रतिशत समय और ३४ प्रतिशत र्इंधन की बचत होगी। हालांकि, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष ने इस पर तंज भी कसा है कि अधूरी परियोजना का चुनावी लोकार्पण शिंदे सरकार ने किया है।
मुंबई में प्रतिदिन मुंबईकरों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण प्रदूषण भी बढ़ रहा है। इस पृष्ठभूमि में शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की महत्वाकांक्षी संकल्पना से कोस्टल रोड विकल्प के तौर पर सामने आया। इसके मुताबिक, मनपा के माध्यम से १४ हजार करोड़ रुपए खर्च कर कोस्टल रोड की योजना बनाई गई। इस परियोजना का काम अक्टूबर २०१८ से शुरू किया गया था, जबकि नवंबर २०२३ तक काम पूरा होने की उम्मीद थी। लेकिन परियोजना के खिलाफ कोर्ट में दायर याचिकाओं के निपटारे में वक्त लगा। साथ ही स्थानीय मछुआरों की पिलर के बीच की ६० मीटर की दूरी को बढ़ाकर १२० मीटर करने की मांग की गई। अब तक कुल परियोजना का ८६ प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वर्ली से मरीन ड्राइव तक दक्षिण की ओर चार लेन की शुरुआत कल से कर दी गई।
शिवसेना के किए काम का घातियों ने लिया श्रेय
कोस्टल रोड की संकल्पना शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने की थी। इस परियोजना का भूमि पूजन भी अक्टूबर २०१८ में उनकी उपस्थिति में किया गया था। अब इस लोकार्पण के बाद शिवसेना ने तंज कसा है कि घातियों द्वारा चुनाव के मद्देनजर श्रेय लेने के लिए परियोजना के पूरा होने से पहले ही लोकार्पण करने की साजिश की गई है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कल दावा किया कि यह काम उनकी वजह से शुरू हुआ है। ऐसा तंज शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कसा है।
माल, भारी वाहनों पर रोक
कोस्टल रोड पर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसमें ट्रैक्टर, मालवाहक वाहन, ट्रेलर, मिक्सर शामिल हैं। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए स्कूटर, मोटरसाइकिल, साइड कार, साइकिल की अनुमति नहीं होगी। साथ ही दोपहिया वाहन, साधारण साइकिल, तिपहिया वाहन, गाड़ियां, ठेले, बैलगाड़ी, रिक्शा को कोस्टल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।