सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कोकण क्षेत्र का परिणाम सबके लिए चौंकाने वाला रहा, लेकिन अब मैं जल्द ही कोकण का दौरा करने वाला हूं। हम पूरे कोकण को पांव से नापेंगे और देखते हैं कौन बीच में आता है। कोकण का कोना-कोना फिर से भगवामय होना ही चाहिए। इस तरह का कड़ा संकल्प कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने व्यक्त किया।
बांद्रा स्थित ‘मातोश्री’ निवासस्थान पर उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में रत्नागिरी जिले के कांग्रेस नेता सहदेव बेटकर ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में प्रवेश किया। उद्धव ठाकरे ने उन्हें ‘शिवबंधन’ बांधकर पक्ष में स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कोकण के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर उनमें नया उत्साह भर दिया।
इस अवसर पर शिवसेना नेता व सांसद अरविंद सावंत, पक्ष के सचिव विनायक राऊत, पूर्व विधायक गणपत कदम, जिलाप्रमुख दत्ता कदम, जिला समन्वयक रवि डोलस, उल्का विश्वासराव, नेहा माने, संतोष थेराडे आदि उपस्थित थे। साथ ही दत्ता कदम का कल जन्मदिन भी था। उद्धव ठाकरे ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
महाराष्ट्र को अब शिवसेना की जरूरत
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोकण में किसने वैâसे जीत हासिल की और क्या-क्या किया, इनकी कहानियां अब सामने आने लगी हैं। शायद एक बार लोगों को मूर्ख बनाया जा सकता है, लेकिन अब कोकण समेत पूरे राज्य के किसान और आम जनता कह रही है कि वे ठगे गए या धोखा खा गए। चुनाव से पहले झूठे वादे करने वाले अब हाथ खड़े करके चुप बैठ गए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इसलिए अब महाराष्ट्र को सच्ची शिवसेना की जरूरत है, क्योंकि केवल शिवसेना ही अपने वचन को निभाती है। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने गद्दारों पर भी तीखा प्रहार किया।
जल्द ही करेंगे कोकण का दौरा
उद्धव ठाकरे ने कहा कि १६ अप्रैल को वे नासिक में शिवसेना के शिविर में शामिल होनेवाले हैं, लेकिन उसके बाद जल्द से जल्द पूरे कोकण का दौरा करेंगे और शिवसैनिक जहां-जहां कहेंगे, वहां-वहां जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर पर कुछ मतभेद हुए होंगे, लेकिन अपना घर कभी नहीं छोड़ना चाहिए। जो लोग शिवसेना से गद्दारी कर गए, उनमें और आप में फर्क है, क्योंकि आप लोग निष्ठा के साथ ईमानदारी से खड़े रहे। इस अवसर पर उन्होंने सहदेव बेटकर से कहा कि कोकण को फिर से भगवामय कर दो।