मुख्यपृष्ठटॉप समाचारउद्धव ठाकरे की शिवगर्जना...एकजुट हो जाओ!..‘यह राजनैतिक नहीं, महाराष्ट्र की अस्मिता की...

उद्धव ठाकरे की शिवगर्जना…एकजुट हो जाओ!..‘यह राजनैतिक नहीं, महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई’…शिवसेना के संकल्प शिविर में शिवसैनिकों का उमड़ा तूफान

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव में भाजपा के अश्वमेध का घोड़ा हमने रोका था, लेकिन विधानसभा चुनाव में हम चूक गए। उस हार से हमें अपना जोश खत्म नहीं करना है। यह लड़ाई राजनैतिक नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के धर्म की, अस्मिता की लड़ाई है। हम सबको एकजुट होकर इन गद्दारों को सबक सिखाना है। ऐसी जोरदार गर्जना करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई की धरती हमारी माता है और इस माता के लिए हमें एकजुट रहकर लड़ना है। इससे गद्दारी नहीं करेंगे। इस सरकार ने भ्रष्टाचारियों को पूरा संरक्षण दे रखा है।
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा हिंदुत्ववादी और देशप्रेमी है, यही फेक नैरेटिव है। वे मुलुंड के कालिदास नाट्यगृह में आयोजित शिवसेना के संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे, सांसद अरविंद सावंत, अनिल देसाई सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित थे।
भाजपा का फेक नैरेटिव
भाजपा हिंदुत्ववादी है, देशप्रेमी है, यही सबसे बड़ा झूठ है, फेक नैरेटिव है। आज भाजपा खुद तय नहीं कर पा रही कि उसे किस दिशा में जाना है। उसका असली चेहरा अब जनता के सामने आ रहा है।
बंटेंगे नहीं, कटेंगे नहीं…फूटेंगे तो बिल्कुल भी नहीं!
इस बार चुनाव में संकल्प लेना है कि चुनाव में हम बंटेंगे नहीं, कटेंगे नहीं और फूटेंगे तो बिल्कुल भी नहीं।
मनपा चुनाव में विरोधियों की ‘डांडी’ उड़ानी है!
कल मुलुंड के कालिदास नाट्यगृह में शिवसेना का संकल्प शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर का मार्गदर्शन करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें स्कोर की चिंता नहीं, हमें मनपा चुनाव में विरोधियों की डांडी उड़ानी है। टीवी पर मैच देखना गलत नहीं है, दुबई जाना भी गलत नहीं है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान का मैच भी दुबई में हुआ था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उस मैच को देखने के लिए तथाकथित टोली दुबई गई थी। उन्होंने बेशर्मी से इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। अनुराग ठाकुर पाकिस्तानी खिलाड़ी के बगल में बैठे थे। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि परिवारवाद से मुक्त रहने वाले, लेकिन खुद को डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर और विराट कोहली का गुरु समझने वाले ‘सम्माननीय’ जय शाह भी मैच देखने गए थे।
भाजपा का हिंदुत्व सबसे बड़ा झूठ
भाजपा की हिंदुत्व वाली छवि पर सवाल उठाते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा हिंदुत्ववादी है, यही सबसे बड़ा झूठ है। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘उन्होंने कहा था कि जब तक पाकिस्तान, भारत के खिलाफ आतंकवाद को नहीं रोकता, तब तक भारत को उसके साथ किसी भी तरह के संबंध नहीं रखने चाहिए, चाहे वह खेल ही क्यों न हो।’ यहां तो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, अब तो वहां की खबरें भी आनी बंद हो गई हैं। लेकिन भाजपा बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलती है और फिर हमें हिंदुत्व और देशप्रेम का पाठ पढ़ाने आती है? यह वैâसी राजनीति है?
जोशी हैं अनाजीपंत
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हाल ही में मुंबई में अनाजीपंत जोशी आकर गए और बोले कि मुंबई में मराठी जरूरी नहीं है। मैं पूछता हूं तुम्हारे बाप ने मुंबई दिया था क्या? हमारे बाप ने लड़कर मुंबई को बचाया था। भाजपा आरएसएस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें न तो मराठी से प्रेम है और न ही देशप्रेम है। इस दौरान उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधानसभा में फडणवीस ने अनाजीपंत जोशी का बचाव किया और कहते हैं कि मैं उद्धव ठाकरे नहीं हो सकता, अरे तुम उद्धव ठाकरे कभी नहीं हो सकते हो, क्योंकि तुम मालिक के लिए काम करते हो, मैं नहीं करता। अगर तुम मेरी तरह होना चाहते हो तो सोमवार को बजट है और उसमें किसानों को कर्जमाफी का निर्णय लेकर दिखाओ, जैसा हमारी सरकार ने दिया था।
भ्रष्टाचार और श्रेय की राजनीति में भाजपा आगे
उन्होंने कहा कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे की योजना बालासाहेब ठाकरे की थी, लेकिन उद्घाटन किसी और ने किया। सी-लिंक भी बालासाहेब ठाकरे का सपना था, १९९९ में हमने इसका भूमिपूजन किया था, लेकिन उद्घाटन दूसरों ने किया। कोस्टल रोड की योजना २०१२ में मैंने बनाई थी। अगर हमारी सरकार होती, तो २०२३ तक पूरा हो गया होता। अटल सेतु २०२३ में पूरा होना था, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद इसका काम ठप हो गया। हमारी सरकार के समय तक ८२ प्रतिशत काम पूरा हो चुका था।

अन्य समाचार