जब भी किसी का बर्थडे आता है तो उसकी हसरत होती है कि स्वादिस्ट पकवान का लुत्फ उठाया जाए। ऐसे में यदि कोई कद्दू की सब्जी खाने को कहे तो कैसा लगेगा? अब कल सारा अली खान का बर्थडे था तो उन्हें अच्छे-अच्छे तोहफे मिले होंगे। नई मम्मा करीना कपूर ने भी विश किया और तोहफे भेजे। पर तोहफे में थी कद्दू की सब्जी। दरअसल, सारा अली खान के जन्मदिन पर करीना कपूर खान ने सारा व अपने पति सैफ अली खान की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा। आपके लिए बहुत सारा प्यार और कद्दू की सब्जी भेज रही हूं।’ करीना ने हार्ट इमोजी और रेनबो इमोजी भी बनाई है। अब ऐसे भी कोई करता है भला।