लोग बनाते रहे वीडियो, नहीं की मदद
सामना संवाददाता / उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन के आगर नाका क्षेत्र में कबाड़ बीननेवाली एक महिला को जबरन शराब पिलाकर सरेआम उससे कथित तौर पर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने शहर के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर महिला के साथ सरेआम रेप किया। किसी ने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कबाड़ बीनने वाली महिला को शराब पिलाकर उसके साथ बलात्कार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह मामला उज्जैन के कोयला फाटक चौराहे का बताया जा रहा है। आरोपी ने दिनदहाड़े महिला के साथ घिनौना कृत्य किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी लोकेश घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया।
मानवता हुई कलंकित
उज्जैन में एक महिला से रेप की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे, ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत भयावह है। आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है?