मुख्यपृष्ठनए समाचारसंतों का अल्टीमेटम ...१० मार्च को भारत बंद! ... गौ हत्याओं से...

संतों का अल्टीमेटम …१० मार्च को भारत बंद! … गौ हत्याओं से परेशान हैं शंकराचार्य

सामना संवाददाता / रायपुर
हिंदू धर्म में गौ को देवता का दर्जा दिया गया है। अब देश के शंकराचार्यों ने गाय को राष्ट्रीय गौ-माता को दर्जा मिलने के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया है। किसानों के बाद अब संतों ने भी सरकार के खिलाफ हुंकार भर दी है। उन्होंने कहा कि हमने गाय के पक्ष में आनेवाली १० मार्च को भारत बंद बुलाया है। अगर फिर भी मांग पूरी नहीं की गई तो सभी साधु-संत चार दिन बाद १४ मार्च को संसद तक पैदल मार्च करेंगे।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में इस समय राजिम कल्प कुंभ चल रहा है, जिसमें देशभर के साधु-संत और शंकराचार्य पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान द्वारिकापीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती और ज्योतिष-पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा, हमारे देश में गीता, गौ और गंगा को माता का स्थान दिया गया है, इसके बावजूद भी गौ हत्या रोकने के लिए पहल नहीं हो रही है। गाय के प्रति लोगों का अमानवीय व्यवहार बंद नहीं हो रहा है।

अन्य समाचार