मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाविकास आघाड़ी बैठक में एकमत : सीटों के बंटवारे की चर्चा शुरू,...

महाविकास आघाड़ी बैठक में एकमत : सीटों के बंटवारे की चर्चा शुरू, भाजपा की हार हमारा एजेंडा!

सामना संवाददाता / मुंबई
देश में संविधान विरोधी माहौल को खत्म करने के लिए महाविकास आघाड़ी की ताकत को बरकरार रखना समय की मांग है और इसके लिए मिलकर काम करने का निर्णय कल महाविकास आघाड़ी की बैठक में लिया गया। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गठबंधन के नेताओं ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सीटों का बंटवारा नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की हार है।
महाविकास आघाड़ी की दूसरी बैठक कल ट्राइडेंट हॉटेल में हुई। कल की बैठक में वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर और रेखा ठाकुर भी उपस्थित थी। बैठक के बाद शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और वंचित बहुजन के प्रकाश आंबेडकर ने मीडिया से बातचीत की।
अगले सप्ताह कांग्रेस के वरिष्ठों से वंचित करेंगे बात
मीडिया ने प्रकाश आंबेडकर से अगले सप्ताह महाविकास आघाड़ी में वंचित बहुजन के प्रवेश के बारे में पूछा। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हम शिवसेना और राष्ट्रवादी के साथ हैं, अगले सप्ताह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आएंगे और उनसे इस संबंध में बातचीत की जाएगी।
आंबेडकर ने यह भी कहा कि उन्होंने आज की बैठक में कुछ मुद्दे रखे हैं और मुख्य दल उन पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन वह बैठक से थोड़ा पहले ही निकल गए क्योंकि उन्हें बाहर जाना था। उन्होंने यह भी बताया कि अगली बैठक में लोकसभा सीटों के आवंटन से पहले चर्चा के बाद कम से कम यही कार्यक्रम तय किया जाएगा। आंबेडकर से जब मीडिया ने `इंडिया’ आघाड़ी में उनकी भागीदारी के बारे में भी पूछा तो उन्होंने कहा हमारा कार्यक्षेत्र महाराष्ट्र है। प्रकाश आंबेडकर ने जवाब दिया कि हमने तय कर लिया है कि दूध का छाछ भी हो तो फूंक-फूंककर पीएंगे।

सीट बंटवारा मुद्दा ही नहीं, भाजपा को हराना प्राथमिकता- संजय राऊत
इस मौके पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल की बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है। महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल हिल डुल रहा है। देश में भी तानाशाही का माहौल है। संविधान विरोधी माहौल है। इसे खत्म करने और संविधान की रक्षा के लिए हमने मिलकर काम करने का पैâसला किया है, ऐसी जानकारी सांसद संजय राऊत ने दी। भाजपा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी मदद न मिले ऐसा कोई कदम न उठाया जाए, इस पर भी चर्चा हुई और सभी एकमत हुए। प्रकाश आंबेडकर को महाविकास आघाड़ी में शामिल किया गया है, इसलिए हम उनकी स्थिति और सुझावों पर चर्चा करने के बाद जल्द ही उनसे फिर मिलेंगे। भाजपा की पूरी तरह हार ही हमारी प्राथमिकता है, ऐसा भी राऊत ने कहा।
तृणमूल, `आप’ इंडिया गठबंधन में ही
मीडिया द्वारा `इंडिया’ आघाड़ी के घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर संजय राऊत ने कहा कि `इंडिया’ गठबंधन देश स्तर पर काम कर रहा है। सीटों के बंटवारे पर अगर तृणमूल कांग्रेस या `आप’ की ओर से कोई निर्णय लिया गया है तो वह सिर्फ रणनीतिक है। तृणमूल और `आप’ अभी भी `इंडिया’ गठबंधन में ही हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा को हराने में ममता बनर्जी सक्षम हैं।

अन्य समाचार