-विरार आरपीएफ ने यात्री को बैग सहित 16 लाख 28 हजार रुपए का सामान लौटाया
राधेश्याम सिंह / विरार
पश्चिम-रेलवे अंतर्गत विरार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक लावारिस अवस्था में आरपीएफ को बैग मिला। आरपीएफ ने जब बैग खोला तो बैग में लाखों रुपए के आभूषण, चांदी और नकदी रुपए थे, लेकिन छानबीन के बाद बैग का मालिक विरार आरपीएफ कार्यालय पहुंचा और बैग उसका होना बताया। जिसने इसकी शिकायत 139 पर पहले ही कर चुका था। आरपीएफ ने बैग समेत आभूषण बैग मालिक को सौंप दिया है। यह पूरी जांच विरार स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक जे.पी. मीणा के मार्गदर्शन में आरपीएफ अधिकारी-कर्मचारी ने “ऑपरेशन अमानत” के तहत की है। जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल 2024 को करीब 1.30 बजे एसआईपीएफ देवेंद्र कुमार ने स्टाफ कांस्टेबल रविंद्र टंडेल, एचसी हरदेव सिंह, एचसी गिरधर दुबे के साथ राउंड के दौरान विरार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.4 पर एक स्टील की कुर्सी पर लावारिस हालत में एक काले रंग का बैग पड़ा हुआ मिला। बैग की जांच करने पर बैग में से सोने के आभूषण वजन- 15.5 तोला, कीमत 14 लाख 88,000 रुपए, चांदी के आभूषण वजन-400 ग्राम कीमत 96,000 रुपए, 1 डेल कंपनी का लैपटॉप, जिसकी कीमत एक लाख रुपए और नकद 4,600 रुपए है। जिसकी कुल कीमत 16 लाख 28,600 रुपए थी। आरपीएफ की मानें तो कुछ समय बाद करीब 4.30 बजे एक यात्री आरपीएफ कार्यालय पर आया और उसने बैग के बारे में पूछा, जो वह विरार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं.4 पर भूल गया था, जिसके लिए उसने हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत भी की थी। यात्री ने अपने बैग की पहचान की, जिसमें आभूषण और लैपटॉप था। आरपीएफ ने उचित सत्यापन के बाद एसआईपीएफ देवेंद्र ने कीमती आभूषण और लैपटॉप, नकद के साथ कुल 16 लाख 28,600 रुपए उसके मालिक चिन्मय प्रकाश पाटिल को सौंप दिया। यात्री पाटील ने आरपीएफ को दिल से धन्यवाद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।