राजेश जायसवाल / मुंबई
एंटॉपहिल पुलिस स्टेशन की हद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां लावारिस हालत में खड़ी एक पुरानी कार (MH-04 AW 8337) के अंदर खेल रहे दो बच्चों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। मृत साजिद की उम्र 5 और मुस्कान की 7 साल है, दोनों भाई-बहन हैं।
मोहब्बत शेख ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब दो बजे बच्चे घर के बाहर मैदान में खेल रहे थे, लेकिन जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो हम लोगों ने उन्हें खोजना शुरू किया। जब हम 7 बजे तक बच्चों को नहीं खोज पाए तो पुलिस स्टेशन में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी बच्चों का कहीं कोई मूवमेंट दिखाई नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने दोबारा घर के आस-पास जांच की और उनकी नजर मैदान में खड़ी एक लाल रंग की पुरानी कार पर पड़ी, जो धूल-मिट्टी में लिपटी हुई भंगार पड़ी हुई थी। काफी वक्त से यह कार वहीं पार्क थी। पुलिस ने जब मोबाइल के टॉर्च से अंदर देखा तो दोनों बच्चे कार में ही थे। पुलिस ने दरवाजा खोलकर दोनों को तुरंत बाहर निकाला और सायन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की पहले ही मौत हो चुकी थी। एंटॉपहिल पुलिस एडीआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
लावारिस गाड़ी बनी बच्चों की मौत का कारण!
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के मुंबई सचिव जोसेफ शांतिमानो का कहना है कि हमने कई बार अवैध तरीके से पार्किंग की लावारिस गाड़ियों के बारे में संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र लिखा है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की उदासीनता के चलते ही आज दो मासूम बच्चों की मौत का कारण ये गाड़ी ही बनी है।
बता दें कि ”दोपहर का सामना” ने २१ अप्रैल के अंक में अनधिकृत गैरेज और इन लावारिश गाड़ियों की अवैध पार्किग को लेकर संबंधित विभाग को कुंभकर्णी नींद से जगाने की कोशिश की थी, जिससे भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई
हमने पुलिस और ट्रैफिक विभाग को इन गाड़ियों को चिह्नित कर कार्रवाई का आदेश दे दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।