मुख्यपृष्ठनए समाचारलावारिस वाहन बने रहिवासियों की मुसीबत! ...मनपा-ट्रैफिक पुलिस कब करेगी कार्रवाई?

लावारिस वाहन बने रहिवासियों की मुसीबत! …मनपा-ट्रैफिक पुलिस कब करेगी कार्रवाई?

 

सगीर अंसारी / मुंबई

मुंबई के उपनगर गोवंडी-मानखुर्द इलाके की सड़कों और सर्विस रोड पर खड़े सैंकड़ों लावारिस और खटारा वाहनों ने स्थानीय लोगों के लिए राह की कठिनाई बढ़ा दी है। इन वाहनों की वजह से न केवल ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या पैदा हो रही है, बल्कि सड़क किनारे फैली गंदगी भी स्वास्थ्य के लिए खतरे का कारण बन रही है। कई बार इन वाहनों में नशेड़ी लोग बैठकर चरस और गांजा पीते हुए नजर आते हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, बीएमसी और यातायात पुलिस इस समस्या को लेकर लापरवाह हैं। वे अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए इस स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं। यही वजह है कि लोग परेशान हैं और उन्हें इस अव्यवस्था से राहत दिलाने की जरूरत महसूस हो रही है।

इस समस्या का हल पहले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने निकाला था, जिन्होंने बीएमसी की मदद से शहर की सड़कों से खटारा वाहनों को हटाने का अभियान शुरू किया था। इस पहल से मुंबईकरों को राहत मिली थी और सड़कों पर जाम और अड़चनें कम हुई थीं। हालांकि, संजय पांडे के रिटायर होने के बाद इस अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

सार्वजनिक स्थानों पर खड़े इन खटारा वाहनों को हटाने और नो पार्किंग जोन में अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी दिया था। इसके बावजूद, संबंधित अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, इन लावारिस वाहनों को स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को गंभीरता से लेना चाहिए। अक्सर, अपराध में प्रयुक्त वाहन सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ दिए जाते हैं, जिससे अपराध की घटनाएं बढ़ सकती हैं। इसके अलावा, चोरी के वाहन भी अवैध पार्किंग में खड़े किए जाते हैं, जिससे पुलिस के जांच कार्य में कठिनाई होती है।

इस पूरे मसले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है। उनकी मांग है कि बीएमसी और यातायात पुलिस को इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए इसे तुरंत हल करना चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके और इलाके का माहौल सुधर सके।

अन्य समाचार