सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र की राजनीति में पवार परिवार में लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती सीट पर जमकर भिड़ंत हुई। बाद में शरद पवार के भतीजे व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने माना कि बहन के खिलाफ उनकी पत्नी का चुनाव मैदान में उतरना गलत निर्णय था। लेकिन शायद अजीत पवार ने उससे कोई सबक नहीं लिया। लोकसभा चुनाव में बहन सुप्रिया से भिड़ने के बाद अब विधानसभा चुनाव में वे अपने भतीजे रोहित पवार से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अजीत पवार कर्जत जामखेड से विधानसभा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दो दिन पहले ही बारामती सीट को लेकर अहम संकेत दिए थे। क्या वह बारामती से जय पवार को मौका देंगे, इस सवाल पर अजीत पवार ने सकारात्मक जवाब दिया। ऐसे में यह चर्चा छिड़ गई कि अजीत पवार बारामती छोड़ देंगे। इस बात पर चर्चा शुरू हो गई कि बारामती छोड़ने वाले अजीत पवार कहां से लड़ेंगे? अजीत पवार के बेटे जय पवार आज विधायक रोहित पवार के निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचे हैं। उन्होंने कर्जत-जामखेड में बैठकें शुरू कर दी हैं। जय पवार का कर्जत-जामखेड दौरा आज से शुरू हो गया है। पार्टी टूटने के बाद शरद पवार के साथ रहे रोहित पवार को झटका देने के लिए अजीत पवार के गुट ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में फील्डिंग शुरू कर दी है। इसी रणनीति के तहत जय पवार कर्जत-जामखेड के दौरे पर हैं। उन्होंने सभा और बैठकों के जरिए मोर्चा बनाना शुरू कर दिया है। अजीत पवार गुट कर्जत-जामखेड में रोहित पवार के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है।
अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने २०१९ में लोकसभा का चुनाव लड़ा, जबकि अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने २०२४ में लोकसभा का चुनाव लड़ा। लेकिन चुनावी राजनीति में दादा की पत्नी की दाल नहीं गली। उसके बाद दादा के परिवार के एक और सदस्य के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है। बारामती से जय पवार को मौका देने को लेकर अजीत पवार ने सकारात्मक जवाब दिया, जिसके बाद से ही इस पर चर्चा छिड़ गई है। अजीत पवार ने कहा कि जय पवार को मौका दिया जाना चाहिए या नहीं, यह हमारे लोगों और उस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मांग पर है। मैं सात, आठ बार लड़ चुका हूं इसलिए मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।