सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। सहयोगी दलों के साथ एनडीए की सरकार बनेगी या नहीं? सियासी गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में कल बुधवार को नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव की एक तस्वीर ने चर्चाओं को एक नई गति दे दी। दरअसल, दोनों को एक साथ एक ही हवाई जहाज में देखा गया। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं चाचा-भतीजे की हवाई `डील’ अब डन हो चुकी है। सरकार बनाने को लेकर दोनों में क्या बातचीत हुई यह तो नहीं पता लेकिन इस बीच तेजस्वी यादव के बयान ,`आगे-आगे देखिए होता है क्या’ वाले बयान ने एक नया हिंट दे दिया है।
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना से देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने के बाद हालांकि, दोनों पुराने साथियों के रास्ते अलग हो गए। इस बीच जब तेजस्वी बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया और कई सवाल पूछे, सबसे पहला सवाल तो यही था कि फ्लाइट में बात क्या हुई? इस पर तेजस्वी मुस्कुराए और बोले, ‘धैर्य रखिए, सब सामने आएगा, उनसे (नीतिश कुमार) से सलाम दुआ हुई। बाकी क्या होता है आगे-आगे देखते जाइए।’