मुख्यपृष्ठग्लैमरकाका को आते थे ‘खून से लिखे खत’

काका को आते थे ‘खून से लिखे खत’

यूं तो बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक चिकने-चुपड़े चेहरों ने रोमांटिक फिल्में की हैं, पर काका की तो बात ही कुछ और थी। जी हां, काका बोले तो राजेश खन्ना। कल रविवार २९ दिसंबर को स्व. काका की ८२वीं जयंती थी। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले इस दिवंगत अभिनेता ने १९६९-१९७१ के बीच ३ साल में १७ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं। राजेश खन्ना ने फिल्ममेकर चेतन आनंद की फिल्म ‘आखिरी खत’ से १९६६ में डेब्यू किया था। काका को १९७० के दशक में लड़कियों के बहुत सारे खत आते थे और उन्हें पढ़ने के लिए अलग से एक शख्स रखना पड़ा था, वहीं इनमें कई खत ‘खून से लिखे’ होते थे। बकौल रिपोर्ट्स, जिस रास्ते से खन्ना की कार गुजरती थी वहां की धूल उनकी फीमेल पैंâस अपनी मांग में भर लेती थीं। अब बताइए आज है ऐसा कोई स्टार?

अन्य समाचार