मुख्यपृष्ठनए समाचारसूजने से समझ में आया शरद पवार ने कहां मारा!... सोशल मीडिया...

सूजने से समझ में आया शरद पवार ने कहां मारा!… सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव में शरद पवार की एनसीपी को बड़ी सफलता मिली है। महाराष्ट्र में उनकी एनसीपी के ८ सांसद चुने गए, जबकि लोकसभा चुनाव से पहले अजीत पवार समेत कई विधायक गद्दारी कर सत्ताधारी दल भाजपा के साथ चले गए थे। साजिश कर उन्होंने एनसीपी के नाम और चिह्न पर भी कब्जा कर लिया था। आयोग ने उन्हें पार्टी और चिह्न भी दिया। इसके बावजूद वे कोई कमाल नहीं कर पाए और मात्र एक सीट उनकी बची, वह भी बहुत ही कम अंतर से जीते। शरद पवार की भारी जीत और अजीत पवार की इस हालात को लेकर कटाक्ष करने वाले अलग-अलग तरह के पोस्टर लगा रहे हैं। एक बैनर बहुत चर्चा में है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि सूजने से समझा कि शरद पवार ने कहां मारा है। भतीजे से मिली गद्दारी के बाद उनकी पार्टी का नाम और चिह्न छीने जाने के बाद यह चुनाव शरद पवार के लिए प्रतिष्ठा का था। पार्टी और प्रतीक भले गद्दारों ने लिया, लेकिन कार्यकर्ता आज भी शरद पवार के साथ खड़ा है। चुनाव परिणाम के बाद शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने कोल्हापुर में खास कोल्हापुरी तड़का पोस्टर लगाया है। इसके चलते सियासी गलियारे में दादा गुट की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं।

अन्य समाचार