मुख्यपृष्ठनए समाचारबेरोजगार बॉयफ्रेंड  करता था बार-बार बेइज्जती ... परेशान पायलट ने दी जान!

बेरोजगार बॉयफ्रेंड  करता था बार-बार बेइज्जती … परेशान पायलट ने दी जान!

सामना संवाददाता / मुंबई
अंधेरी में एक महिला पायलट की मौत का मामला सामने आया है। शुरुआत की जांच में पता चला है कि इस महिला पायलट का बेरोजगार बॉयफ्रेंड उसकी बार-बार बेइज्जती करता था। कई बार तो उसने सार्वजनिक रूप में भी बेइज्जती की थी। इससे परेशान होकर महिला पायलट ने जान दे दी। पुलिस ने अब मामले की जांच के बाद पायलट के बॉयफ्रेंड को  गिरफ्तार कर लिया है। पायलट के घर वालों का यह आरोप है कि पीड़िता का यह तथाकथित पुरुष मित्र उसे काफी परेशान तो करता ही था, उससे पैसे भी लेता था। इसके साथ ही वह बात-बात पर झगड़ा भी करता था।

पायलट की परीक्षा में फेल हो गया था आरोपी!
-बात-बात पर प्रेमिका को करता था प्रताड़ित

इस झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि गुस्से में प्रेमी रात के एक बजे दिल्ली जाने के लिए निकल पड़ा। प्रेमी के इस रवैए से निराश श्रृष्टि ने उसे फोन कर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है।

महिला पायलट और हवाई सुंदरियों के साथ एविएशन विभाग के अधिकारी तो कहीं पायलट द्वारा शारीरिक शोषण करने के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। ऐसे मे एक और ताजा मामला सामने आया है। अपने बॉयप्रâेंड से तंग आकर एक महिला पायलट ने खुदकुशी कर ली। पता चला है कि आरोपी पायलट की परीक्षा में फेल हो गया था और इस कारण अपनी पायलट प्रेमिका के साथ कुंठा का अनुभव करता था। इसी वजह से वह बार-बार अपनी प्रेमिका को बात-बात पर प्रताड़ित करता था।
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला पायलट श्रष्टि तुली एयर इंडिया में कार्यरत थी और वह अंधेरी के मरोल स्थित किराए के मकान में रहती थी। पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनावने ने बताया कि श्रृष्टि का आदित्य पंडित नाम के शख्स के साथ प्रेम प्रसंग था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। रविवार रात को श्रृष्टि जब काम पर से लौटी तो उसका उसके प्रेमी पंडित के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि गुस्से में प्रेमी रात के एक बजे दिल्ली जाने के लिए निकल पड़ा। प्रेमी के इस रवैए से निराश श्रृष्टि ने उसे फोन कर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है। पवई पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी घबराकर श्रृष्टि के घर लौटा तो घर में श्रृष्टि बदहवास हालत में पड़ी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, पंडित फौरन श्रृष्टि को अंधेरी स्थित सेवन हिल अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने श्रृष्टि को मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनावने के मुताबिक, आत्महत्या का मामला दर्ज कर आरोपी आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पायलट की परीक्षा दी थी, लेकिन वह फेल हो गया था।

पहले भी हो चुकी हैं शोषण की घटनाएं
एयर होस्टेस और महिला पायलट के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने की कई घटनाएं पहले सामने आ चुकी हैं। इस तरह का खेल कोई और नहीं, बल्कि पायलट या एविएशन विभाग के अधिकारी ही करते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली की महिला पायलट के सामने पेश आया था। डीजीसीए का एक अधिकारी महिला पायलट को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब महिला को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है तो उसने अक्टूबर २०२४ को डीजीसीए अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसी तरह २०२० में कोलकाता से बैंकाक जा रहे फ्लाइट में पायलट ने एयरहोस्टेस को अपने कॉकपिट में बैठाकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। एक और मामले में एयरहोस्टेस ने पायलट के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था।

अन्य समाचार