एक लंबे अर्से तक ब्रेक पर रहनेवाली सामंथा रुथ प्रभु अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ी रहती हैं। बता दें कि नागा चैतन्य के साथ तलाक के बाद सामंथा के दिल में उनके लिए अब भी कड़वाहट है, जबकि हाल ही में उन्होंने अपने देवर अखिल अक्किनेनी को ३०वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो अक्कीनेनी अखिल। आपको शानदार साल की शुभकामनाएं। भगवान आशीर्वाद दें।’ इस पोस्ट के जरिए जहां सामंथा ने पैंâस का ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं अखिल को उनके स्पेशल डे पर राम चरण, उपासना कोनिडेला सहित अन्य लोगों ने भी बधाई दी, लेकिन उन्हें सामंथा भी बधाई देंगी इसकी उन्होंने शायद उम्मीद नहीं की होगी। सामंथा द्वारा अखिल को बधाई देना इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि वे अखिल के बड़े भाई नागा के लिए दिल में नफरत रखती हैं, जिनके साथ उनका तलाक हो चुका है। सामंथा अपने देवर अखिल के साथ एक अनोखा बंधन साझा करती हैं। गौरतलब हो कि सामंथा ने २०१७ में परिवारवालों की मंजूरी से नागा चैतन्य के साथ लव मैरिज की थी। २०२१ में नागा से तलाक के बाद अखिल के जन्मदिन की शुभकामना यह साबित करती है कि सामंथा अपने पूर्व ससुराल वालों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखती हैं। सामंथा के वर्क प्रâंट की बात करें तो लंबे समय के बाद ब्रेक से लौटी सामंथा राज एंड डीके द्वारा निर्देशित और वरुण धवन की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म ‘सिटाडेल-हनी बनी’ से अपनी वापसी करेंगी।