मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिबेजुबान जीवों के उद्धार के लिए अनूठी पहल

बेजुबान जीवों के उद्धार के लिए अनूठी पहल

मुंबई। देशभर में बेजुबान जीवों की काफी दुर्दशा होती जा रही है। कत्लखानों के अलावा आवारा पशुओं और पक्षियों को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं होता। लेकिन हमारे आस-पास कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो इन बेजुबान जीवों के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। स्टार रिपोर्ट मैगजीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया द्वारा बेजुबान जीवों के उद्धार के लिए चित्रकार मनोज दास द्वारा प्रभु श्रीराम के लाइव पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जो शत-प्रतिशत सफल रहा और बेजुबान जीवों के लिए पांच लाख रुपए की राशि एकत्रित हो गई, जिसे जीवदया प्रेमी भरत कोठारी देशभर में जीवदया के कामों में खर्च करेंगे। बता दें कि जब श्रीराम का चित्र बनना शुरू हुआ, तब देश और विदेश में बांसुरीं द्वारा लोगों का मन जीतने वाले बलविंदर सिंह और उस्ताद हनीफ खान का तबला और बांसुरी की जुगलबंदी ने समां बांध दिया। पूरा माहौल राममय हो गया और उपस्थित दर्शक भक्ति में झूम उठे। इस दौरान प्रमुख रूप से भरत शाह, पृथ्वी राज कोठारी, मौलिक शाह, स्मिता सालस्कर, डॉ. गौतम भंसाली, मनीष अजमेरा, अतुल शाह, जैसे कई विशिष्ट महानुभावों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई।

अन्य समाचार