मुख्यपृष्ठखेलअनोखा जीवनदान

अनोखा जीवनदान

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में इंडियंस की पारी के ७वें ओवर में जबरदस्त बवाल देखने को मिला। वो ओवर सनराइजर्स के स्पिनर जीशान अंसारी ने फेंका था। उस ओवर की पांचवीं गेंद पर अंसारी ने मुंबई के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। ऐसे में रयान रिकेल्टन बाउंड्री लाइन के करीब तक पहुंच चुके थे। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। फोर्थ अंपायर ने रिकेल्टन को बाउंड्री के पास ही रोका। रयान रिकेल्टन को रोकने का कारण था विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की एक गलती। तीसरे अंपायर ने रिप्ले में पाया कि जब गेंद का बल्ले से संपर्क हुआ, तो क्लासेन के ग्लव्स स्टंप के आगे तक आ गए थे। नियम २७.३.१ के अनुसार, यदि विकेटकीपर गेंद को स्टंप के सामने या स्टंप की सीध में कलेक्ट करता है, तो अंपायर नो-बॉल का संकेत दे सकता है। ऐसे में नियमानुसार इस गेंद को नो-बॉल करार दिया गया।

अन्य समाचार