मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा वाहनों के बेलगाम ड्राइवर ...बेस्ट बस ने बच्चे को कुचला ...कचरा...

मनपा वाहनों के बेलगाम ड्राइवर …बेस्ट बस ने बच्चे को कुचला …कचरा गाड़ी ने छात्र को उड़ाया

दोनों ही बच्चों की मौत
सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा के वाहन चालक पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। आए दिन उनकी लापरवाही से शहर में दुर्घाटनाएं हो रही हैं। गोवंडी में मनपा के कचरा ट्रक ने एक सड़क पार कर रहे नौ वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। इसी तरह बांद्रा में भी एक बेस्ट की बस ने एक बच्चे को कुचल दिया। दोनों ही घटनाओं में दोनों बच्चों की मौत हो गई।
गोवंडी की घटना में हमीद नामक बच्चा सुबह करीब ११ बजे मदरसे से घर जा रहा था। सड़क पार करते समय तेज गति से आ रहे कचरा ढोने वाले ट्रक ने हामिद को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में हमीद की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए नागरिक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। उन्होंने कचरा ढोने वाले ट्रक में तोड़-फोड़ की। घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया व ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह बांद्रा में एक स्कूली लड़के को बेस्ट बस ने टक्कर मार दी। उस वक्त लड़का स्कूल से घर लौट रहा था। हादसे में छात्र की मौत हो गई। घटना सुबह करीब १०.३० बजे की है जब वह अन्य छात्रों के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। बस ड्राइवर को गिऱफ्तार कर लिया गया।

अन्य समाचार