मुख्यपृष्ठनए समाचारउमपा की आयुक्त मनीषा आव्हाले देंगी हर घर को पानी ! उल्हासनगर...

उमपा की आयुक्त मनीषा आव्हाले देंगी हर घर को पानी ! उल्हासनगर शहर को समस्या से मुक्त करने का मानो उठाया बीडा़

  अनिल मिश्रा / उल्हासनगर 

कहते हैं कि एक चना भाड़ नहीं फोड़ता। उस कहावत को उल्हासनगर की महिला आयुक्त मनीषा आव्हाले ने झूठा साबित कर दी है। उल्हासनगर जो अब तक एक समस्याओं का शहर था। उस तमाम समस्या को दूर कर उल्हासनगर को साफ-सुथारा, पर्यावरणयुक्त शहर बनाने में आयुक्त लगी हैं l उसकी जोरदार पहल भी शुरू है। आयुक्त के कार्य को देख शहर के लोगो में आवाज उठ रही है कि जब एक महिला आयुक्त शहर को सुधार सकती है तो दर्जानों नगरसेवक क्यों?
उल्हासनगर की सडकों के किनारे पडी धूल, कचरे को उठाया जा रहा है l टूटी सड़कों, पानी की पाइप लाइन का मरम्मत शुरू है l डॅम्पिंग ग्राउंड जैसी ज्वलंत समस्या को दूर करने के लिए बदलापुर-पश्चिम में कचरा को प्रक्रिया कर स्पेन की तर्ज पर बन रहे उपक्रम को प्रत्यक्ष देखने पहुंची l उल्हासनगर को पानी की पूर्ती करने वाले बारावी बांध को देखने पहुंची l शहर के नाले नाली की सफाई शुरू है l जाली लगाई जा रही है l शहर की पार्किंग व्यवस्था कैसे सुधारें इसके लिए लोगो में जनजागृती की जा रही है कि नाली, नाले, नदी, इधर-उधर फेंकने की बजाय कचरे को गाडी में हीं डालें l दिक्कत होने पर कचरा उठाने वाले ठेकेदार को फोन करें l शहर से निकलने वाले कचरे को कचरा वेन में डाला जाय l प्रतिबंधित जगह पर कचरा, प्लास्टिक फेंकने, बेचने से रोकने के लिए बीस ग्रीन मार्शल रखा गया है, जो आर्थिक रूप से प्लास्टिक के सामान बेचने वालों को दंडित कर रहा है l उल्हासनगर में इन दिनों पानी प्रशासन के के लिए एक विकट समस्या बना है l पानी समास्या को दूर करने के लिए लिकेज बंद करने, जल वितरण प्रणाली को समान करने लिए पूरी यंत्रणा को काम पर आयुक्त ने लगा दिया है l
आयुक्त मनीषा आव्हाले ने दोकासा प्रतिनिधी को बताई कि अधूरे भूमिगत गटर निर्माण कार्य को मानसून के पहले पूरा करने का आदेश दी है l शहर को खड्डा मुक्त कारण उनकी पहली प्राथमिकता है l शहर की अवेध पार्किंग को लेकर शक्त रुख अपनाई है l सड़क के किनारे लवारिस पडे़ वाहनों को हटाने का आदेश दी है l सडक के किनारे पार्किंग के लिए सफेद पट्टा लगाने कीं योजना है l बडे नाले, नदी में कचरा फेंकने से रोकने के लिए पुलिया, बस्ती में जाली ऊंचाई तक लगाई जा रही है l शहर के बाग बगीचे का भी सुधार शुरू हैl पानी के विषय में आगे बताया गया कि पानी का उल्हासनगर में सबसे अधिक चोरी, दुरुपयोग है l एक घर में बिना कनेक्शन को पास कराए कई कनेक्शन लिया गया है l इतना हीं नही उच्चदाब की मोटर लागा कर दूसरे के हिस्से का पानी खींचा जा रहा है l उल्हासनगर के हर घर कीं बहनों को पानी देना उनकी प्राथमिकता होगी l समान पानी वितरण प्रणाली शुरू की जा रही है l सभी को सामान्य रूप से निर्धारित समय पर पानी देने की योजना बन रही है l आयुक्त मनीषा आव्हाले पहली आयुक्त है, जो अपने अधिकारियो के साथ समस्या को देखने स्थल का दौरा करती है l गलत करने वाले लोगो को चेतावनी दी है की उन्हें घर बैठना पड़ सकता है l वैसे उल्हासनगर का सारा विभाग आयुक्त के आवाहन पर उल्हासनगर को उल्हास बनाने में लागा है l उल्हासनगर के लोगी से आयुक्त ने आवाहन की है कि सहयोग दीजिएl उल्हासनगर को उल्हासनगर बना कर ही दम लेंगी l

अन्य समाचार