मुख्यपृष्ठसमाचारपांचवें चरण में शाम 6 बजे तक यूपी का मतदान हुआ 57.98...

पांचवें चरण में शाम 6 बजे तक यूपी का मतदान हुआ 57.98 प्रतिशत

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान के दिन सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें मोहनलालगंज (अ.जा.) 62.72, लखनऊ 52.23, रायबरेली 58.04, अमेठी 54.40, जालौन (अ.जा.) 56.15, झांसी 63.70, हमीरपुर 60.56, बांदा 59.64, फतेहपुर 57.05, कौशाम्बी (अ.जा.) 52.79, बाराबंकी (अ.जा.) 67.10, फैजाबाद 59.10, कैसरगंज 55.68, गोण्डा 51.64 तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 173-लखनऊ पूर्व में 52.45 प्रतिशत मतदान हुआ।
पांचवें चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु अर्ह श्रेणियां (यथा- 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) में 21,907 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में, जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है। इसके अतिरिक्त कुल 32,250 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 29,005 कार्मिकों को ई.डी.सी. जारी किया गया है।

अन्य समाचार