मुख्यपृष्ठग्लैमरसूजे होंठ उर्फी के

सूजे होंठ उर्फी के

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती है। मगर इस बार चर्चा का कारण अजीब है। उर्फी के होंठ बुरी तरह से सूज गए हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका चेहरा देखकर सभी हैरान हैं। उर्फी के चेहरे पर लाल धब्बे, आंखों के नीचे गहरे निशान और होंठों पर सूजन है। ऐसे लगता है जैसे किसी ने उनके साथ कुछ बुरा कर दिया है। हालांकि वहां मौजूद कैप्शन सारी एक्साइटमेंट खत्म कर देता है। उर्फी ने लिखा-‘मुझे किसी कीड़े ने काट लिया है, जिसकी वजह से मेरे पूरे चेहरे पर रेशैज हो गए हैं। होंठ भी सूज गए हैं। अब शरारती तो हर जगह होते हैं। एक मनचले ने लिख डाला, ‘इसका चेहरा तो इसके कपड़ों से भी ज्यादा गंदा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘लगता है बुरे करम सामने आ रहे हैं।’

अन्य समाचार