मुख्यपृष्ठनए समाचारपानी का संभालकर करें इस्तेमाल... मुंबईकरों पर मंडरा रहा जल संकट!... बांध...

पानी का संभालकर करें इस्तेमाल… मुंबईकरों पर मंडरा रहा जल संकट!… बांध में सिर्फ छह फीसदी पानी

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सभी सात झीलों में केवल छह प्रतिशत पानी बचा है, ऐसे में मुंबई पर जल संकट मंडराने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वर्तमान में झीलों में केवल ८८,६७९ मिलियन लीटर पानी बचा है, वहीं प्रतिदिन ३,८५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति होती है। ऐसे में अगले २३ दिनों का जल ही शेष बचा है, वहीं अब रिजर्व कोटे से पानी की आपूर्ति की जा रही है। नतीजतन, मनपा प्रशासन ने मुंबईकरों से पानी का संभालकर उपयोग करने और बर्बादी से बचने की अपील की है।
बता दें कि पूरे वर्ष सुचारु जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए मुंबई को १ अक्टूबर को १४,४७,३६३ मिलियन लीटर पानी की आवश्यकता होती है। इसके अनुसार वर्षभर की जलापूर्ति की योजना बनाई जाती है। मुंबई में पिछले कुछ वर्षों से जून माह में झील क्षेत्र में संतोषजनक वर्षा न होने के कारण १० से २० प्रतिशत पानी की कटौती की जा रही है। वर्ष २०२२ में १७ अक्टूबर तक मानसून की बारिश रही थी, लेकिन २०२३ में २९ सितंबर को बरसात बंद हो गई थी। इससे हर साल ५ से ७ फीसदी तक मिलने वाला अतिरिक्त पानी इस साल नहीं मिल पाया है, लेकिन १ अक्टूबर से पानी का उपयोग जारी है। इसके चलते इस साल भी झीलों में पानी का भंडारण ९ फीसदी से कम हो जाने के बाद ३० मई से ५ फीसदी और ५ जून से १० फीसदी पानी की कटौती लागू कर दी गई है।
जुलाई तक है पर्याप्त जल
झीलों का जल स्तर नीचे होने के कारण इस साल अपर वैतरणा बांध से ९३ हजार ५०० मिलियन लीटर और भातसा बांध से १ लाख ३७ हजार लीटर पानी का उपयोग किया जा रहा है। मनपा प्रशासन का कहना है कि जुलाई तक यह पानी पर्याप्त रहेगा।
उपलब्ध जल भंडारण (मिलियन लीटर में)
मोडक सागर – २०,१५१
तानसा -३५,२३६
मध्य वैतरणा – १७,४९५
भातसा – ८,६६०
विहार – ५,०११
तुलसी -२,१२५

मुंबई को जलापूर्ति करने वाली झीलों में पानी की सप्लाई कम हो गई है, लेकिन रिजर्व के कारण फिलहाल दस फीसदी से ज्यादा पानी कटौती कम नहीं होगी।
– भूषण गगरानी, ​​मनपा आयुक्त

अन्य समाचार