मुख्यपृष्ठखेलऊषा इंटरनेशनल ने फिर से मुंबई इंडियंस महिला टीम के साथ साझेदारी...

ऊषा इंटरनेशनल ने फिर से मुंबई इंडियंस महिला टीम के साथ साझेदारी की

सामना संवाददाता / मुंबई

भारत के प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरैबल ब्रैंड ऊषा इंटरनेशनल ने लगातार तीसरे साल के लिए मुंबई इंडियंस महिला टीम के साथ अपनी भागीदारी जारी रखने की घोषणा की है। यह भागीदारी 2025 में वूमंस टी20 लीग के‍ लिए जारी रहेगी। यह गठजोड़ महिलाओं का खेलों में समर्थन करने के लिए ऊषा की प्रतिबद्धता दिखाता है। कंपनी महिला खिलाड़ियों को प्रोत्‍साहित एवं सशक्‍त करने का विचार रखती है। इस सीजन में सबसे ज्‍यादा नजर आने वाला जो बदलाव होगा वह मेकओवर, जो आइकॉनिक ब्‍लू एण्‍ड गोल्‍ड जर्सी में हुआ है। मुंबई की कोस्‍टलाइन या तटरेखा से प्रेरित होकर इस जर्सी को कोरल में रॉकलाइन पैटर्न मिला है। आइकॉनिक ब्‍लू एंड गोल्‍ड भरोसे तथा महत्‍वाकांक्षा का प्रतीक है, जिसे अब कोरल ने मजबूती एवं ताकत का भाव दिया है। यह नई जर्सी मुंबई के उत्‍साह की दिखाई देने वाली घोषणा करती है।
बेहद-प्रतीक्षित यह सीरीज 14 फरवरी को वडोदरा के बीसीए स्‍टेडियम में शुरू होगी। पहले छह मैच वहीं होंगे, जिसके बाद अगले छह मैचों का आयोजन बंगलुरु में होगा। डेब्‍यूटेन्‍ट वेन्‍यू लखनऊ में इसके बाद के चार मैच होंगे, जबकि सीजन का अंतिम चरण क्रिकेट क्‍लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस वूमंस टीम 10 और 11 मार्च को क्रमश: गुजरात और बंगलुरु के खिलाफ होम गेम्‍स से अपना लीग स्‍टेज पूरा करेगी।
मुंबई इंडियंस वूमंस टीम ने 2023 की पहली टी20 लीग में विजेता की ट्रॉफी पाई थी और 2024 में वह सेमी-फाइनलिस्‍ट रही थी। इस तरह पिछले दो सीजन उसके लिए बेहतरीन रहे। इस साल अपने दल को और भी मजबूती देते हुए, टीम ने 16 साल की पावर-हिटर जी. कमालिनी, आठ अंडर-23 ओडीआई गेम्‍स में शानदार 23 विकेट झटकने वालीं राजस्‍थान की अक्षिता माहेश्‍वरी, ऑल-राउंडर संस्‍कृति गुप्‍ता और दक्षिण अफ्रीकी ऑल-राउंडर नाडिन डे क्‍लेर्क को शामिल किया है। प्रशंसक हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व में बेहतरीन क्रिकेट देखने का इंतजार कर रहे हैं। कौर के साथ एमेलिया केर भी अपना जबर्दस्‍त खेल दिखाने के लिए तैयार हैं, जिन्‍होंने न्‍यूजीलैंड को पहला वूमंस टी20 वर्ल्‍ड कप टाइटल दिलाया था। इस सीजन के एमआई वूमंस स्‍क्‍वाड में अन्‍य खिलाड़ी हैं यास्तिका भाटिया, नताली सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्‍यूज, शबनीम इस्‍माइल और साइका इशाक।
स्‍पोर्ट्स असोसिएशंस एंड इनिशियेटिव्‍स की हेड कोमल मेहरा ने कहा, ‘’हर सीजन के साथ यह लीग ज्‍यादा ध्‍यान खींचने और समर्थन पाने में सफल रही है। जीवन के हर क्षेत्र से आने वाला प्रशंसक इसे पसंद करता है। इस लीग की सफलता भारत में महिलाओं के खेलों की पहचान बढ़ाने का रास्‍ता बना रही है। इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल रही है और महिला क्रिकेट का परिदृश्‍य नया आकार ले रहा है। ऊषा लंबे वक्‍त से एमआई फैमिली की पार्टनर है और हमें खास खुशी इस बात की है कि इस लीग ने महिलाओं के क्रिकेट में प्रतिस्‍पर्द्धा को बढ़ाते हुए तेजी से तरक्‍की की है। एक ब्रैंड के तौर पर हम इस सकारात्‍मक बदलाव से जुड़कर प्रसन्‍न हैं।‘’
इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए मुंबई इंडियंस के प्रवक्‍ता ने कहा, ‘’ऊषा इंटरनेशनल के साथ लंबे समय की अपनी भागीदारी को जारी रखते हुए हम रोमांचित हैं। उनके साथ हमें एक कामयाब सफर की उम्‍मीद है, क्‍योंकि हम महिलाओं के क्रिकेट को बढ़ावा देने का साझा सपना लेकर बढ़ रहे हैं।‘’
ऊषा देश में खेल की समावेशी पहलों की बड़ी समर्थक रही है। उसका संबंध मुंबई इंडियंस, अल्टिमेट फ्लाइंग डिस्‍क, फुटबॉल, लेडीज अमैच्‍योर और जूनियर गोल्‍फ, क्रिकेट फॉर द डीफ और दृष्टिबाधित लोगों के खेलों जैसे कि एथलेटिक्‍स, कबड्डी, जूडो तथा पावरलिफ्टिंग से रहा है। यह ब्रैंड भारत के पारंपरिक खेलों को नया जीवन देने के लिँ भी समर्पित रहा है, जैसे कि कलारीपयट्टू, मल्‍लखम्‍ब, सियात खनाम, थांग-टा, तुराई कबड्डी, साज़-लोउंग, मर्दानी खेल, सतोलिया, योग और सिलम्‍बम। ज्‍यादा जानकारी के लिए www.ushaplay.com को देखें।

अन्य समाचार