मुख्यपृष्ठनए समाचारवैक्सीन बन गई ‘वैंपायर’!..क्या कोविड का टीका युवाओं की ले रहा है...

वैक्सीन बन गई ‘वैंपायर’!..क्या कोविड का टीका युवाओं की ले रहा है जान?

सामना संवाददाता / मुंबई

कोविड के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से सामान्य परिस्थितियों में लोगों की मौत की घटनाएं बढ़ी हैं। कोविड के बाद हार्ट अटैक का खतरा अधिक बढ़ गया है। खासकर उन लोगों में जो गंभीर संक्रमण से ग्रस्त थे। उधर जानकारों का मानना है कि हार्ट अटैक का कारण कोविड वैक्सीन भी हो सकती है, लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया कि इन मौतों का सीधा संबंध वैक्सीन से नहीं है। खास बात है कि बिल्कुल स्वस्थ लोगों को यह मालूम ही नहीं हो रहा कि उनकी जिंदगी अगले चंद सेकंड में खत्म होनेवाली है। अचानक दिल की धड़कन रुक जाने का मानो एक ट्रेंड ही चल पड़ा है। इस तरह के मामले को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है कि कोरोना के बाद वैक्सीन लेने से इस तरह के मामले बढ़े हैं।
धाराशिव में छात्रा की मंच पर ही हो गई मौत
महाराष्‍ट्र के धाराशिव जिले में कॉलेज में फेयरवेल के दौरान मंच पर छात्रा वर्षा खरात स्‍पीच दे रही थीं। बेहद खुशनुमा माहौल था, हंसी-ठहाके लग रहे थे, लेकिन अगले ही पल पूरा माहौल गमगीन हो गया। वर्षा मंच पर गिर गर्इं और उनकी मौत हो गई। डॉक्‍टर्स का कहना है कि वर्षा की मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है। वर्षा जैसे ही मंच पर गिरीं, वैसे ही कुछ लोग उनके पास आए और उन्‍हें उठाने की कोशिश करने लगे। लोगों को लगा कि कमजोरी या किसी अन्‍य कारण से वर्षा मंच पर गिर गई होंगी। जब वर्षा नहीं उठीं तो उन्‍हें नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। उधर, इंदौर में कम उम्र के लोगों को दिल का दौरा पड़ने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। द्वारकापुरी क्षेत्र में एक १८ साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। रात को उसे सीने में तेज दर्द उठा और घबराहट महसूस हुई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। युवक का नाम अर्जुन जवाहर पटेल है।
हैदराबाद से सामने आया डराने वाला वीडियो
२१ साल का एक लड़का जो कुछ सेकंड पहले फील्ड में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, चंद सेकंड बाद वो उसी मैदान पर अचानक गिरा और कुछ ही मिनटों बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल दहलानेवाले इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला हार्ट अटैक का बताया जा रहा है। हार्ट अटैक से चट-पट में मौत का वायरल हो रहा यह वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आया है, जहां शनिवार को २१ वर्षीय बीटेक छात्र विनय कुमार की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई।
घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक
मध्य प्रदेश के श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गर्इं। युवक प्रदीप जाट अपनी बारात में घोड़ी पर बैठा था। इस बीच शादी की रस्म के दौरान अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह घोड़ी से नीचे गिर गया। गिरने के बाद युवक को होश ही नहीं आया। आनन-फानन में घरवाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
ड्राइवर को हार्ट अटैक
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कार ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया। इससे कार आगे चल रही १० गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे की वजह ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ना बताया गया। ५५ साल के धीरज पाटील अपनी कार में जा रहे थे। अचानक फ्लाइओवर पर पहुंचते ही उनकी तबीयत खराब हुई।
क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स का कहना है कि देशभर में हार्ट अटैक से हो रही मौतें कोई नई नहीं हैं। इससे पहले कोरोना और लोगों की बॉडी पर होनेवाले प्रभाव को लेकर दिल्ली स्थिति जीबी पंत अस्पताल में रिसर्च की गई। साल २०२० से २०२१ में १३५ लोगों पर की गई इस स्टडी में यह पाया गया कि दिल पर इसका असर हुआ। रिसर्च में शामिल एक डॉक्टर का कहना था कि कोरोना से दिल पर असर पड़ने की बात सामने आई है।
नाचने के दौरान दिल का दौरा
उत्तर प्रदेश के बरेली में अपनी शादी की सालगिरह पर नाचने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से एक शख्स की मौत हो गई। दो दिन पहले ही यूपी के सहारनपुर में नवरात्रि के कार्यक्रम के दौरान भजन गाते समय एक शख्स की मौत हो गई। इस तरह अचानक मौत का कोई पहला केस नहीं है। कोरोना के बाद अचानक राह चलते, खेल के दौरान, नाचने के दौरान, जिम में वर्कआउट करते या योगा करने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से लोग अपनी जान गवां रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो हैं, जहां लोग सामान्य स्थिति में रहने के बावजूद हार्ट अटैक से जान गवां दे रहे हैं।

अन्य समाचार