-२३ दिनों तक पुलिस को दिया था चकमा
सामना संवाददाता / मुंबई
सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या से जुड़े फिरौती प्रकरण के मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड ने आखिरकार मंगलवार दोपहर पुणे में सीआईडी मुख्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद केज के न्यायालय ने उसे १४ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वर्तमान में वाल्मीक कराड जेल में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। विधान परिषद में विपक्ष नेता अंबादास दानवे का दावा था कि वह नागपुर में छुपा है। यह दावा अब सच साबित हुआ कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान वह मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नागपुर में ही था।
संतोष देशमुख की हत्या के बाद वाल्मीक कराड ने पुलिस और सीआईडी को २३ दिनों तक चकमा दिया। इस दौरान वह कहां छिपा था, इसकी जानकारी अब सामने आई है।
शीतकालीन अधिवेशन में गूंजा हत्या का मुद्दा
संतोष देशमुख की हत्या का मामला नागपुर में हुए शीतकालीन अधिवेशन में भी चर्चा का विषय रहा। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल को घेरने की कोशिश की। यहां तक कि सत्ताधारी दल के विधायक सुरेश धस ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने विधिमंडल में दावा किया था कि वाल्मीक कराड नागपुर में एक फार्म हाउस में छिपा हुआ है। उनका यह दावा अब सही साबित हुआ है।
जानकारी के अनुसार, जब यह मुद्दा अधिवेशन में गरमाया हुआ था, उस समय वाल्मीक कराड नागपुर में ही मौजूद था। संतोष देशमुख की हत्या में वाल्मीक कराड को आरोपी बनाने की मांग के बाद उसने नागपुर से भागकर पुणे का रुख किया। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच जारी है।