-मोदी के गढ़ में गूंजे `राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे…बीजेपी का बढ़ा टेंशन
सामना संवाददाता / वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत मतदान होने वाला है। पीएम मोदी का प्रदर्शन जोर-शोर से शुरू है। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय खड़े हैं, लेकिन यहां राहुल गांधी की लोकप्रियता भी कम नहीं है। जैसे ही राहुल गांधी वाराणसी के अस्सी घाट पर पहुंचे, `राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे। यहां लोगों द्वारा अग्निवीर योजना और रोजगार को लेकर भाजपा सरकार की योजना पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उन्हें ऐसा बहुरूपिया विकास नहीं चाहिए। इस मामले में जब लोगों से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं तो नौजवानों ने कहा कि बिल्कुल बन सकते हैं और अगर वह नहीं बने तो उनकी बहन प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
गौरतलब है कि जब पत्रकार ने वाराणसी की जनता से रोजगार, पेपर लीक, महंगाई को लेकर बात की तो युवाओं का कहना था कि पढ़ाई तो बहुत अच्छी चल रही है, लेकिन पेपर लीक होने के कारण सरकारी नौकरियां नहीं मिल पा रही है। एक युवा ने महंगाई को लेकर भाजपा पर अपना गुस्सा निकाला। दूसरे ने कहा कि देश में डेवलपमेंट तो बहुत हुआ है, लेकिन सरकार ने युवाओं और स्टूडेंट को लेकर कुछ नहीं किया। सरकार के पास किसी चीज को लेकर पॉइंट ऑफ व्यू ही नहीं है।
अग्निवीर योजना का कोई लाभ नहीं
पीएम द्वारा विपक्षियों के मुजरा करने वाली बात पर भी युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा शैली ठीक नहीं है ऐसा पीएम एजुकेशन पर विचार नहीं कर सकता। अग्निवीर योजना को लेकर भी युवाओं के अंदर गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने कहा कि इस योजना का कोई लाभ नहीं है। युवाओं ने कहा कि क्या मोदी देश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। एक युवा ने कहा कि रोजगार के मामले में मोदी जी को हम १० में से शून्य नंबर देना चाहते हैं।