मुख्यपृष्ठग्लैमरवरुण बाबा नो गुस्सा

वरुण बाबा नो गुस्सा

ये सेलिब्रिटी भी ना…! किसी भी बात पर कभी-कभार इतना भड़क जाते हैं कि लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। वरुण धवन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, हाल ही में उन्हें एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया। उन्हें देखते ही पैप्स उन्हें पुकारने लगे। वैसे तो हर बार पैप्स के कहने पर एक्टर बड़ी ही स्वीट स्माइल के सााथ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन इस बार इसके ठीक उल्टा हुआ। पैप्स ने जैसे ही उनका नाम लिया, वैसे ही वरुण भड़क गए और कहने लगे डॉक्टर के पास जा रहा हूं। तुझे अंदर आना है। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। जहां एक ओर कइयों को उनका ये अंदाज रास नहीं आया तो वहीं कइयों का यह मानना था कि एक्टर की भी पर्सनल लाइफ होती है, इसलिए उन्हें भी उनका स्पेस देना चाहिए। वैसे बता दें कि एक्टर जल्द ही पिता बननेवाले हैं। वे अपनी लाइफ के इस फेज को एन्जॉय कर रहे हैं। एक्टर की पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं। दोनों आनेवाले नन्हें मेहमान को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वैसे, वरुण…आपकी जिंदगी में सबसे बड़ी खुशखबरी आनेवाली है, ऐसे में आपका यूं गुस्सा करना ठीक नहीं है…!

अन्य समाचार