मुख्यपृष्ठग्लैमरलौट के वरुण घर को आए

लौट के वरुण घर को आए

अब एक्टिंग का धंधा ही ऐसा है कि हीरो को कैमरे के सामने अपनी हीरोइनों के साथ रोमांस करना पड़ता है। कभी-कभार यह सीन कैमरे के पीछे भी शुरू हो जाता है। ऐसे में घर में महाभारत का मचना तय रहता है। वरुण धवन की हालिया फिल्म ‘बेबी जॉन’ की चर्चा चल रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण एक जगह सवालों के जाल में उलझ गए। हालांकि, उन्होंने बड़ी सफाई के साथ इसे संभाल लिया। वरुण ने इस इंटरव्यू में अपनी पत्नी नताशा दलाल को लेकर बात की और ‘अभिनेत्रियों के साथ काम करने पर क्या वह इनसिक्योर फील करती हैं’ सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘वह (नताशा) मुझे जानती है। उसको पता है कि घर ही आने वाला है लौटकर। नताशा लाइमलाइट से दूर रहना चाहती है।’ फिर तो वरुण के मौजा ही मौजा समझो!

अन्य समाचार