मुख्यपृष्ठखेलवरुण का दर्द

वरुण का दर्द

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में एक खिलाड़ी को खुद के परिवार का भी साथ नहीं मिला था। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। बता दें कि खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। वरुण ने मैच के बाद एक ऐसी बात बताई, जो किसी भी क्रिकेट पैâन के दिल को पिघला सकती है। उन्होंने बताया कि वो खुद चाहे कोलकाता के लिए खेल रहे थे, लेकिन उनका परिवार उनकी विपक्षी टीम का समर्थन करने मैदान में आया था। वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, ‘मेरा पूरा परिवार चेपॉक स्टेडियम में मैच देखने आया था, लेकिन वो सपोर्ट में पीली जर्सी पहन कर आए थे। आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता ने टीम के फैनबेस को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है। वरुण चक्रवर्ती के परिवार का उन्हीं के मैच में सीएसके को सपोर्ट करना इसका सबूत है कि इस फ्रेंचाइजी के फैंस कितने निष्ठावान हैं। वरुण चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि पिच को सही से न समझ पाना उनकी टीम की हार का कारण बना।

अन्य समाचार